Bigg Boss 18 का प्रीमियर 6 अक्टूबर को हुआ था, जिसमें कथावाचक अनिरुद्धाचार्य पहुंचे और उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान समेत सभी कंटेस्टेंट्स से मुलाकात भी की। शो में जाने को लेकर अनिरुद्धाचार्य ट्रोल हो रहे हैं और लोगों का कहना है कि महाराज को इस तरह के शो में जाना शोभा नहीं देता। ऐसे में अब अनिरुद्धाचार्य ने वीडियो शेयर कर कहा है कि जिन सनातनियों की भावना को ठेस पहुंची, वो उनसे माफी मांगते हैं।
अनिरुद्धाचार्य का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वो कह रहे हैं, “अगर मेरे उस बिग बॉस में जाने से किसी भी सनातनी का दिल दुखा है, तो ये बेटा, आपका भाई आपका दास, हम सारे सनातनियों से क्षमा प्रार्थी हैं, आप जरूर क्षमा कीजिएगा। क्योंकि मेरा उद्देश्य सनातन का प्रचार करना है और मैं एक बार फिर आपसे कह दूं। करोड़ों बार क्षमा मांगूंगा, परंतु एक बार फिर कहूंगा कि मैंने कहा था मैं बिग बॉस में नहीं जाऊंगा मैं बिग बॉस में नहीं गया। बिग बॉस के भीतर जाने वाले जो अतिथि हैं 18, मैं उसका हिस्सा नहीं रहा। मैं आशीर्वाद देने केवल अतिथि के रूप में गया।”
अनिरुद्धाचार्य ने आगे कहा, “उस अतिथि के रूप में जाकर मैं वहां भगवद गीता के बारे में सबको बताया, मैंने वहां अच्छी बातें की, यदि मेरी भगवद गीता देने से यदि भगवद गीता का प्रचार करने से, जितने लोग वहां आए सबने राधे-राधे कहा। यदि राधे-राधे बोलने से, मेरे द्वारा भगवद गीता देने से यदि किसी की आस्था आहत हुई है। मेरे कोई सनातनी परेशान हुए मेरे बिग बॉस में जाने से। मैं बार-बार फिर कह दूं कि मैं बिग बॉस गया नहीं अतिथि बना। फिर भी किसी की भावना आहत हुई तो बार-बार करोड़ों बार क्षमा प्रार्थना। आप निश्चिंत रहें, जब तक ये सांस रहेगी न सनातन की ही बात करूंगा।”
इससे पहले उन्होंने शो में भाग लेने की बात पर भी सफाई दी थी। अपनी एक कथा के बीच उन्होंने कहा था, “लोग भ्रांति फैला रहे हैं कि मैं ‘बिग बॉस’ में गया। Bigg Boss में जो जाता है न वो तीन महीने के लिए उस घर के अंदर चला जाता है और मैं तो आपको कथा सुना रहा हूं मैं तो आपके बीच में हूं। जब मैंने पूरी तरह से मना कर दिया कि मैं आपके बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनूंगा तब उन्होंने कहा कलर्स टीवी वालों ने बिग बॉस की टीम ने, महाराज जी एक काम करिए, जो 18 लोग यहां अतिथि बनकर जा रहे हैं आप उन्हें आशीर्वाद देने के लिए आ जाइये।”
क्या है पूरा मामला?
दरअसल अनिरुद्धाचार्य ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके पास ‘बिग बॉस 18’ का ऑफर आया, लेकिन ये शो उनके धर्म के खिलाफ है इसलिए उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया। उन्होंने कहा था, “अब उनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो शो के बारे में बात करते हुए कह रहे हैं, “अभी मेरे पास ‘बिग बॉस’ का ऑफर आया, करोड़ों का ऑफर था, मैंने ठुकरा दिया। मैं तो भीख मांगता हूं तब गौरी गोपाल (गौशाला) में सेवा चलती है। यदि मैं भीख मांगने वाला व्यक्ति करोड़ों का ऑफर ठुकरा सकता हूं कि वो मेरे धर्म के खिलाफ है तो आपका गुटखा बेचना क्या सही है।”