बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस धमाल मचा रही है। फिल्म की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इसके साथ ही स्टार्स की दमदार एक्टिंग भी चर्चा बटोर रही है। रणबीर कपूर हो या अनिल कपूर, परफॉर्मेंस के मामले में कोई किसी से कम नहीं है। दूसरी तरफ बोल्ड सीन देकर तृप्ति डिमरी भी चर्चा में आ गई हैं और वह नेशनल क्रश कहला रही हैं।

हालांकि, बॉबी देओल सब पर भारी पड़ रहे हैं। बॉबी देओल के 15 मिनट के रोल ने ही फिल्म में चार चांद लगा दिए हैं। बॉबी देओल ने अपने किरदार से सभी को चौंका दिया है। हालांकि फिल्म में उनके छोटे रोल और पहले ही पार्ट में किरदार खत्म होने से बॉबी देओल के फैंस थोड़े नाराज हैं।

‘एनिमल’ के आखिरी में इसके सीक्वल का भी हिंट दे दिया गया है और ऐसे में दर्शकों को अब ‘एनिमल पार्क’ का इंतजार है। इसी बीच बॉबी देओल ने इशारा किया है कि वह एनिमल के सीक्वल का हिस्सा हो सकते हैं या नहीं। वहीं संदीप रेड्डी ने ‘एनिमल पार्क’ पर बात की है और बताया है कि ‘एनिमल’ का सीक्वल ज्यादा डार्क होगा।

‘एनिमल’ के सीक्वल में नजर आएंगे बॉबी देओल?

बॉबी देओल ने ‘एनिमल’ में अबरार का किरदार निभाया है। अब हाल ही में न्यूज 18 से खास बातचीत में बॉबी देओल ने बताया है कि अगर हार्ट रिप्लेसमेंट के बाद रणबीर कपूर का कैरेक्टर रणविजय बलबीर सिंह वापसी कर सकता है तो अबरार खान भी वैसे ही कमबैक कर सकता है। एक्टर ने कहा कि ‘लोगों ने पहले ही यह तय कर लिया है कि आखिरकार अबरार के जुड़वां बच्चे होंगे, और वो कह रहे हैं कि आपके जुड़वां बच्चे तभी हो सकते हैं जब आपके जुड़वां बच्चे हों। इसलिए उन्हें लगता है कि मेरे जुड़वां बच्चे हो सकते हैं। या शायद वो मुझे वापस ले आएं। रणबीर का दिल बदल दिया गया, इसलिए अगर मेरा गला भी काट दिया जाए, तो भी शायद मैं वापस आ जाऊं। इसलिए इस तरह की सभी तरह की थ्योरी सामने आ रही हैं।’

एक्टर ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि इसको बनने में कुछ साल लगेंगे। और मुझे नहीं पता कि इसमें कौन से एनिमल होंगे।’ गौरतलब है कि फिल्म के क्लाइमैंक्स में दिखाया गया है कि रणबीर कपूर का किरदार बॉबी देओल (अबरार) का गला काट देता है और उसका छोटा भाई प्लास्टिक सर्जरी करवाकर रणबीर की तरह दिखने लगता है।

‘एनिमल पार्क’ होगी और ज्यादा डार्क

वहीं इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक संदीप रेड्डी ने कहा था कि अगर ‘एनिमल’ को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलता है तो वह रणबीर कपूर के साथ दोबारा काम करेंगे और इस बार और भी ज्यादा डार्क और वॉयलेंस फिल्म बनाएंगे। बता दें कि 1 दिसंबर को सिनेमाघरो में रिलीज हुई एनिमल ने महज 6 दिनों में 312.96 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं फिल्म ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।