Animal vs Sam Bahadur: रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ और विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ 1 दिसंबर को एक साथ रिलीज हुई थी। लेकिन दोनों फिल्में एक दम विपरीत चल रही हैं। जहां एक तरफ रणबीर की एक्शन थ्रिलर बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ रही हैं, वहीं दूसरी तरफ ‘सैम बहादुर’ धीमी रफ्तार से चल रही है। Animal ने पहले दिन जितनी कमाई की, विक्की कौशल की फिल्म पांच दिनों में भी उतना बिजनेस नहीं कर पाई है।

‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

‘एनिमल’ ने पांच दिनों में वर्ल्डवाइड 425 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं बात भारत की करें तो फिल्म ने 292.6 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। जल्द ही ये फिल्म 300 करोड़ कमा लेगी। फिल्म ने पहले दिन 63.8 करोड़ का बिजनेस करते हुए धमाकेदार ओपनिंग की थी। जिसमें फिल्म ने हिंदी वर्जन से 54.75 करोड़ कमाये। बाकी का बिजनेस फिल्म ने अन्य भाषाओं से किया।

संदीप रेड्डी की ये फिल्म हर दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। दूसरे दिन फिल्म ने 66.27 करोड़ का बिजनेस किया। तीसरे दिन फिल्म ने 71.46 करोड़ का बिजनेस किया। चौथे दिन 39.9 करोड़ और पांचवे दिन के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने 38.25 करोड़ का बिजनेस किया है।

‘सैम बहादुर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

विक्की कौशल स्टारर ‘सैम बहादुर’ ने पांच दिनों में 32.55 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म ने पांचवे दिन 3.5 करोड़ का कलेक्शन किया है। Sam Bahadur ने 6.25 करोड़ के साछ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ और 9 करोड़ के कलेक्शन के साथ दूसरा दिन खत्म हुआ। तीसरे दिन फिल्म ने 10.3 करोड़ कमाये, लेकिन इसके बाद फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही है। चौथे दिन विक्की कौशल स्टारर ने महज 3.50 करोड़ का बिजनेस किया था। ‘राजी’, ‘छपाक’ और ‘तलवार’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर फेम मेघना गुलजार ने ही ‘सैम बहादुर’ को डायरेक्ट किया है।

फिल्म में विक्की कौशल ने भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका निभाई है। विक्की के अलावा फिल्म में सान्या मल्होत्रा हैं, जिन्हों​​ने सैम की पत्नी सिल्लू मानेकशॉ की भूमिका निभाई है। इसमें फातिमा सना शेख भी हैं और वह भारत की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आ रही हैं।