Animal Box Office Collection Day 6: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) को 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। इसके साथ विक्की कौशल की मूवी ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) को रिलीज किया गया था। ‘एनिमल’ मे रिलीज होने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया। वहीं, विक्की कौशल स्टारर ‘सैम बहादुर’ कछुए की चाल से बिजनेस कर रही है। जहां छठे दिन संदीप रेड्डी वांगा की मूवी के कलेक्शन लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं, मेघना गुलजार की फिल्म टिकी हुई है। चलिए बताते हैं किस फिल्म ने कितना बिजनेस कर लिया है।
रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था। इसकी शुरुआत धमाकेदार रही। पहले वीकेंड में मूवी ने इंडिया में 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया मगर, दूसरे हफ्ते में लगातार इसके कलेक्शन में गिरावट देखने के लिए मिल रही है। अगर छठे दिन के कलेक्शन की बात की जाए तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ने 30 करोड़ की कमाई की है। लगातार इसके कलेक्शन में गिरावट देखने के लिए मिल रही है।
‘एनिमल’ ने पहले दिन 63.8 करोड़, दूसरे दिन, 66.27 करोड़, तीसरे दिन 71.46 करोड़, चौथे दिन, 43.96 करोड़ और पांचवे दिन 37.475 करोड़ का बिजनेस किया। पहले वीकेंड के बाद से फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।
कछुए की चाल से टिकी ‘सैम बहादुर’
इसके साथ ही मेघना गुलजार और विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ कछुए की चाल से दूसरे हफ्ते में ‘एनिमल’ के आगे टिकी हुई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो मूवी ने छठे दिन 3.30 करोड़ का कलेक्शन किया है। अगर इसके पांचों दिन के बिजनेस की बात की जाए तो फिल्म ने पहले दिन 6.25 करोड़, दूसरे दिन, 9 करोड़, तीसरे दिन 10.3 करोड़, चौथे दिन 3.50 करोड़ और पांचवे दिन भी 3.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। ऐसे में देखा जा सकता है कि ‘सैम बहादुर’ धीमी चाल से बिजनेस कर रही है और बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ये बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन करती है।