Animal Trailer Release: रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ का ट्रेलर रिलीज हो रहा है। इस एक्शन थ्रिलर एनिमल को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने ‘ए’ (एडल्ट) सर्टिफिकेट दिया है। इस बात की जानकारी फिल्म के मेकर्स की ओर से दी गई है। इसी के साथ ये भी बताया गया है कि फिल्म कितने घंटे की होने वाली है। मुंबई में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में Animal की पूरी टीम पहुंची।

‘एनिमल’ रणबीर और फिल्म निर्माता संदीप रेड्डी वांगा की एक साथ पहली फिल्म है। संदीप रेड्डी जिन्होंने ‘अर्जुन रेड्डी’ और इसकी ब्लॉकबस्टर हिंदी रीमेक ‘कबीर सिंह’ जैसी फिल्में बनाई हैं।

दोनों ही फिल्मों में हीरो को काफी गुस्सैल दिखाया गया था। अब ‘एनिमल’ को भी एक वॉयलेंट फिल्म माना जा रहा है। ये एक बेटे और पिता के कॉम्प्लिकेटेड रिश्ते को दर्शाती है। इसमें रणबीर सिंह वो जिद्दी बेटे बने हैं और उनके पिता की भूमिका अनिल कपूर ने निभाई है।

फिल्म का रन टाइम 3 घंटे 21 मिनट है। ये फिल्म कुल मिलाकर 200 मिनट की है, जो हाल ही में रिलीज हुई सभी फिल्मों से अधिक अवधि वाली फिल्म मानी जा रही है। अगर फिल्म की कहानी दिलचस्प नहीं हुई तो करीब साढ़े तीन घंटे की से फिल्म देखना दर्शकों के लिए काफी मुश्किल भी हो सकता है। मल्टीप्लेक्स में फिल्म से पहले विज्ञापन, इंटरवल भी होता है, ऐसे में दर्शकों को करीब 4 घंटे बिताने पड़ सकते हैं।

‘एनिमल’ में रणबीर कपूर का मुकाबला बॉबी देओल से होने वाला है। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी, शक्ति कपूर भी हैं। ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। इसी दिन विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ भी रिलीज होने वाली है, ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्म आपस में भिड़ सकती हैं।