Ranbir Kapoor Challange to Flop Kabir Singh: ‘एनिमल’ (Animal) का निर्देशन डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी (Sandeep Vanga Reddy) ने किया है। इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इसे फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया। सोशल मीडिया पर लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। दिल्ली में फिल्म का ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट भी रखा गया था। इस दौरान मूवी की स्टारकास्ट रश्मिका मंदाना, रणबीर और बॉबी देओल पहुंचे थे। इस बीच रणबीर ने खुलासा किया उन्होंने डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी को चैलेंज दे दिया था कि ‘कबीर सिंह’ हिट हो नहीं सकती है। चलिए बताते हैं कि एक्टर ने क्या कहा।

‘एनिमल’ के ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट में रणबीर कपूर से संदीप वांगा रेड्डी के साथ काम करने के एक्सपीरियंस के बारे में सवाल किया गया था। इस पर एक्टर ने मजेदार जवाब दिया और खुलासा किया कि उन्होंने कबीर सिंह की रिलीज से पहले ही चैलेंज कर दिया था कि ये फिल्म पक्का फ्लॉप है। उन्हें नहीं लगता था कि ये हिट होगी। रणबीर इवेंट में कहते हैं, ‘मुझे संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह काफी पसंद है। मैंने कबीर सिंह की अनाउंसमेंट से पहले जब अर्जुन रेड्डी देखी थी तो कहा था कि इससे बेहतर लव स्टोरी बन ही नहीं सकती है।’

रणबीर कपूर ने दिया था चैलेंज

रणबीर कपूर आगे कहते हैं, ‘संदीप ने फिर से इसी लव स्टोरी को ‘कबीर सिंह’ में दिखाया। मैंने कहा कि मैं चैलेंज देता हूं कि ये हिट हो नहीं सकती है। क्योंकि जो ‘अर्जुन रेड्डी’ ने कमाल किया है, इसका म्यूजिक, परफॉर्मेंस जो था वो फिर से क्रिएट हो नहीं पाएगा पर संदीप ने मुझे गलत साबित कर दिया और फिर से कमाल कर दिया। अब उन्होंने मुझे एनिमल ऑफर की।’ इसे ऑफर किए जाने को लेकर रणबीर कहते हैं, ‘ये मेरा सौभाग्य था कि उनके साथ काम करने का मौका मिला। ज्यादातर लोगों ने मुझे ऐसे किरदार में नहीं देखा लेकिन इसे संदीप ने कर दिखाया। इसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं।’

हिट हुई थी ‘कबीर सिंह’, किया इतना कलेक्शन

आपको बता दें कि संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म ‘कबीर सिंह’ टी-सीरीज के साथ हिंदी में पहली फिल्म थी और ये बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इसमें कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था। मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो सैकनिल्क के अनुसार, इसने इंडिया में कुल 278.80 करोड़ और वर्ल्डवाइड 377 करोड़ का बिजनेस किया था। मूवी का बजट काफी कम था, जो कि 55 करोड़ के करीब था।

बहरहाल, रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल की ‘एनिमल’ पर वापस लौटते हैं। बता दें कि इसमें बॉबी विलेन के रोल में हैं। ट्रेलर में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया है। दोनों स्टार्स ने गजब का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है। इसमें अनिल कपूर भी अहम भूमिका में हैं। मूवी को 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।