Tamannaah Bhatia Raises Temperature: रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी और अनिल कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) को 1 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। मूवी ने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अच्छा खासा प्रदर्शन किया है। इसने 850 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। ऐसे में बीते दिन मुंबई में फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी गई थी, जिसमें स्टारकास्ट से लेकर बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस लिस्ट में तमन्ना भाटिया, खुशाली कुमार, मानुषी छिल्लर, राशा थडानी, हिमेश रेशमिया, माहिरा शर्मा और आलिया भट्ट जैसे कई सितारों ने शिरकत की थी। लेकिन, इस बीच तमन्ना ने पार्टी में सारी लाइमलाइट ही चुरा ली।

सोशल मीडिया पर ‘एनिमल’ की सक्सेस पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सभी स्टार्स को पार्टी में शिरकत करते और स्टाइलिश अंदाज में पोज देते हुए देखा जा सकता है। तृप्ति डिमरी हों या फिर रश्मिका मंदाना, आलिया भट्ट सभी के लुक्स को काफी पसंद कर रहे हैं, लेकिन इस बीच तमन्ना का लुक काफी चर्चा में रहा। वो ब्लैक एंड व्हाइट कलर की स्टाइलिश ड्रेस में नजर आईं। उन्होंने डीपनेक वाली टाइट ड्रेस इवेंट के लिए चुना था। इसमें वो काफी जंच रही थीं। फैंस उनके लुक को देख उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

लोगों ने दिए ऐसे-ऐसे रिएक्शन्स

अगर तमन्ना भाटिया के लुक पर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘आपने तो सब हीरोइनों की छुट्टी कर दी।’ दूसरे ने लिखा, ‘तमन्ना दिन प्रति दिन ज्यादा हॉट हो रही हैं।’ तीसरे ने लिखा, ‘किलर स्माइल।’ चौथे ने लिखा, ‘इनोसेंट ब्यूटी।’ इसके अलावा अन्य ने तो उनके लुक को फायर और बेहद ही हॉट बताया है। पार्टी से एक्ट्रेस का ना केवल वीडियो बल्कि फोटोज भी वायरल हो रही हैं, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

तमन्ना भाटिया का वर्कफ्रंट

बहरहाल, अगर तमन्ना भाटिया के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्हें आखिरी बार वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज 2’ (Lust Stories 2) में देखा गया था। इसमें उनकी और विजय वर्मा का इंटीमेट सीन भी रहा है, जो काफी चर्चा में रहा था। इसके अलावा एक्ट्रेस नागा चैतन्य के साथ साउथ फिल्म ‘धूथा’ में नजर आई थीं। इसमें उनकी एक्टिंग को भी काफी पसंद किया गया था। इसके साथ ही तमन्ना, विजय वर्मा के साथ अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। दोनों स्टार्स काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।