थिएटर में धुआंदार कमाई करने के बाद रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘एनिमल’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। फिल्म 26, जनवरी को स्ट्रीम होना शुरू हुई और उसी शाम इसे लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग होने लगी। पहले कहा जा रहा था कि ‘एनिमल’ एक्सटेंडेड कट के साथ नेटफ्लिक्स पर आएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि फिल्म का प्रीमियर 8 से 9 मिनट ज्यादा फुटेज के साथ स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर होगा। जिसके बाद फैंस फिल्म के ओटीटी वर्जन को लेकर खुश थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिल्म में कोई एक्सटेंडेड कट नहीं है, इसलिए अब नेटफ्लिक्स को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। लोगों का सवाल है कि एक्सटेंडेड वर्जन कब रिलीज हो रहा है।

आपको बता दें कि फिल्म की रिलीज से पहले इसे सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने एनिमल को ‘ए’ सर्टिफिकेशन देते हुए इसमें पांच कट लगाने का फैसला सुनाया था। तब से कहा जा रहा था कि ओटीटी पर इसका अनकट वर्जन रिलीज होगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है। इसमें रणबीर कपूर मुख्य किरदार में हैं और बॉबी देओल का भी इस फिल्म में दमदार रोल है। इनके अलावा अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी, सुरेश ओबेरॉय, शक्ति कपूर और प्रेम चोपड़ा का भी अहम रोल है।

इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन किया था। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 800 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया था। फिल्म का सामना विकी कौशल की ‘सैम बहादुर’ से हुआ था। दोनों ही फिल्में एक साथ रिलीज हुई थीं, लेकिन ‘सैम बहादुर’, ‘एनिमल’ के आगे नहीं टिक पाई।