रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ इस वक्त काफी चर्चा में है। फिल्म का नया पोस्टर रिलीज हुआ है, जिसमें रश्मिता मंदाना और रणबीर कपूर का लिपलॉक दिखाया है। ये पोस्टर फिल्म के पहले गाने का है जो कल यानी 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है। इस पोस्टर में दोनों एक्टर्स एयरक्राफ्ट में एक दूसरे को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। गाने का टाइटल है, “हुआ मैं”। ये गाने का हिंदी टाइटल है, इसके अलावा ये गाना तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज होने वाला है।

रश्मिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर गाने का पोस्टर शेयर करते हुए रिलीज डेट रिवील कर दी है। पोस्टर के साथ ही कैप्शन में रश्मिका ने लिखा है, “हुआ मैं कल आ रहा है। ये गाना आग की तरह है और मुझे इसके सारे वर्जन बहुत पसंद है। हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम।” #HuaMain #Ammayi #Neevaadi #OhBhaale #Pennaale #AnimalTheFilm.”

फिल्म के पोस्टर में Animal के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा और मेल लीड रणबीर कपूर का जिक्र है। लेकिन फैंस को जो चीज इस पोस्टर में खटकी वो है रश्मिका के नाम का न होना। फिल्म के पोस्टर में एक्ट्रेस का नाम नहीं है। जबकि रश्मिका पोस्टर में हैं। एक फैन ने सवाल करते हुए लिखा, “पोस्टर में एक्ट्रेस का नाम?” दूसरे यूजर ने लिखा, “रश्मिका का नाम नहीं है।” इसके अलावा एक यूजर ने लिखा कि म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर का नाम क्यों नहीं है, जबकि गाना रिलीज होने जा रहा है?

‘एनिमल’ का टीजर करीब दो हफ्ते पहले रिलीज हो चुका है। 2.26 मिनट का है। इसमें रणबीर कपूर का किरदार काफी धांसू लग रहा है। इसके साथ ही टीजर के अंत में बॉबी देओल को दिखाया गया है। बॉबी के डायलॉग नहीं दिखाए हैं लेकिन उनके एक्सप्रेशन्स ने फैंस को दीवाना बना दिया है। फिल्म में रणबीर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल के अलावा अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी भी हैं।

ये फिल्म 1 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होने वाली है। फिल्म हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी। फिल्म के टीजर में अनिल कपूर को रणबीर के पिता की भूमिका में दिखाया गया है, जिसमें दोनों के बीच एक अजीब सा रिश्ता है।