Animal Box Office Collection Day 9: रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) का जलवा बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ये 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। फिल्म ने रिलीज होने के बाद ही पहले दिन की कमाई में ही ‘पठान’, ‘गदर 2’ और ‘टाइगर 3’ को पीछे छोड़ दिया था। ऐसे में 9वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई की सिलसिला जारी है। दूसरे वीकेंड के शनिवार को मूवी बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है। दूसरे शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में बंपर उछाल देखने के लिए मिली है और अब ये 400 करोड़ के क्लब में शामिल होने के कुछ ही कदम दूर है।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो ‘एनिमल’ ने नौवें दिन यानी कि शनिवार को छलांग लगाते हुए 37 करोड़ का बिजनेस किया है। इसके बाद भारत में फिल्म का कलेक्शन 398.53 करोड़ पहुंच गया है। वहीं, दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। जबकि इसका बजट 100 करोड़ रुपए बताया गया। इस हिसाब से ‘एनिमल’ 2023 की एक और ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। ये साल बॉलीवुड के लिए काफी बेहतरीन साबित हुआ। 2023 में ‘एनिमल’ से पहले ‘पठान’, ‘गदर 2’, ‘जवान’ और ‘टाइगर 3’ जैसी फिल्में रिलीज हुईं और धमाकेदार कलेक्शन कर रिकॉर्ड बनाया।

‘एनिमल’ के पहले हफ्ते का कलेक्शन

बहरहाल, ‘एनिमल’ के पहले हफ्ते की कमाई के बारे में बात की जाए तो इसने पहले दिन 63.8 करोड़, दूसरे दिन 66.27, तीसरे दिन 71.46 करोड़, चौथे दिन 43.96 करोड़, पांचवे दिन 37.47 करोड़, छठे दिन 30.39, सातवें दिन 24.23 करोड़ और आठवें दिन 22.95 करोड़ का बिजनेस किया था। इसके बाद इसका एक हफ्ते का कलेक्शन 337.58 करोड़ हो गया है। लकिन, शनिवार को इसकी कमाई में काफी उछाल देखने के लिए मिली है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म अपने दूसरे रविवार को अच्छा बिजनेस कर सकती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म रविवार यानी कि 10वें दिन कितना कलेक्शन करती है।

आपको बता दें कि ‘एनिमल’ रणबीर कपूर के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। मूवी में एक्टर का रोल और एक्टिंग फैंस को खूब पसंद आई। इसके जरिए वो पहली बार रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी और बॉबी देओल के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखे हैं। फिल्म में रणबीर और तृप्ति का इंटीमेट सीन काफी चर्चा में रहा और इस सीन के बाद एक्ट्रेस को फैंस ने नया क्रश घोषित कर दिया है। फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है, जो कि इससे पहले ‘अर्जुन रेड्डी’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी फिल्में बना चुके हैं।