Animal Box Office Collection Day 10: संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। फिल्म ने ओपनिंग डे से ही रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए थे। फिल्म अब तक ‘पठान’ और ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) के रिकॉर्ड्स को तोड़ चुकी है। ऐसे में अब 10वें दिन की कमाई के बाद इसने ‘गदर 2’ (Gadar 2) का भी ऑल टाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसने दुनियाभर में 700 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि ये आने वाले दिनों में ‘पठान’ और ‘जवान’ के ऑल टाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ पाती है या नहीं। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं ‘एनिमल’ के 10वें दिन के कलेक्शन के बारे में…
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार शुरुआती आंकड़े बताए जा रहे हैं कि दसवें दिन यानी कि दूसरे रविवार को ‘एनिमल’ ने 37 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसका भारत में इसका कुल कलेक्शन 432.47 करोड़ तक पहुंच गया है। इसके साथ ही दुनियाभर में फिल्म का डंका बज रहा है। 10वें दिन कमाई के बाद इसने वर्ल्डवाइड 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। जबकि फिल्म का टोटल बजट 100 करोड़ है।
‘गदर 2’ का तोड़ा रिकॉर्ड
‘एनिमल’ ने 10वें दिन की कमाई के बाद सनी देओल की ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म ने 50 दिन में 691.08 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, ‘एनिमल’ ने महज 10 ही दिन में इसका ऑल टाइम कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसका कुल बजट 60 करोड़ था।
बाकी के नौ दिनों का कलेक्शन
इसके अलावा अगर ‘एनिमल’ के बाकी नौ दिनों के कलेक्शन पर नजर डाली जाए तो इसने पहले दिन 63.8 करोड़, दूसरे दिन 66.27, तीसरे दिन 71.46 करोड़, चौथे दिन 43.96 करोड़, पांचवे दिन 37.47 करोड़, छठे दिन 30.39, सातवें दिन 24.23 करोड़, आठवें दिन कमाई 22.95 करोड़ और नौंवे दिन 34.74 करोड़ की कमाई की थी। मूवी ने पहले हफ्ते 337.58 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसमें रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी और रश्मिका मंदाना लीड रोल में थीं।