‘भूल भुलैया’ के मेकर्स ने हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी की तीसरी इंस्टॉलमेंट को लेकर दर्शकों का उत्साह और बढ़ा दिया है। फिल्म के स्टार कास्ट को लेकर धीरे-धीरे जानकारी सामने आ रही है। विद्या बालन इस पार्ट में मंजुलिका के अवतार में लौटने वाली हैं। इसके बाद नेशनल क्रश तृप्ति डिमरी का नाम भी फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल हो गया है।
पहले कार्तिक आर्यन ने विद्या बालन के फिल्म का हिस्सा होने की जानकारी दी थी और उन्होंने फैंस को बताया है कि ‘भूल भुलैया 3’ में उनके साथ तृप्ति डिमरी भी नजर आने वाली हैं। कार्तिक ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक टेबल दिख रहा है। जिसके ऊपर कुछ मोमबत्तियां जल रही हैं और एक ताले के साथ तृप्ति की तस्वीर रखी है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा,”इस भूल भुलैया को हल कीजिए। #Bb3MysteryGirl #BhoolBhulaiyaa3 #Diwali2024″
आपको बता दें कि फिल्म के दूसरे पार्ट में कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी को दिखाया था। लेकिन इस बार क्योंकि कियारा का नाम ‘डॉन 3’ के स्टार कास्ट में शामिल हो गया है तो कयास लगाए जा रहे हैं कि इस BB3 में कार्तिक के साथ तृप्ति डिमरी इश्क फरमाती दिखेंगी।
पिछले हफ्ते ही कार्तिक आर्यन ने ‘भूल भुलैया’ का सीन ‘आमी जे तोमार’ शेयर किया था, जिसमें वह डांस करते दिख रहे थे। इस क्लिप में उनके साथ विद्या का असली मंजुलिका रूप भी दिखाया था। इसके कैप्शन में कार्तिक ने लिखा था,”ओह ऐसा हो रहा है, असली मंजुलिका भूल भुलैया की दुनिया में वापस आ रही है। विद्या बालन का स्वागत करने के लिए बहुत रोमांचित हूं। इस दिवाली धूम मचने वाली है।”
आपको बता दें कि ये फिल्म भूषण कुमार की सबसे बड़ी फिल्म फ्रेंचाइजी का हिस्सा है। जिसे अनीस बाज्मी ने डायरेक्ट किया है। इस पार्ट में तृप्ति डिमरी के होने की खबर से फैंस काफी खुश हैं। तृप्ति रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ के बाद नेशनल क्रश बन चुकी हैं।