बॉबी देओल इन दिनों अपनी फिल्म ‘एनिमल’ में दमदार किरदार के लिए सुर्खियों में हैं। बॉबी देओल का कहना है कि सलमान खान की ‘रेस 3’ और मल्टी-स्टारर कॉमेडी ‘हाउसफुल 4’ के साथ उनका 2.0 फेज शुरू हो गया था, लेकिन इन बिग बजट प्रोजेक्ट्स में उन्हें अपना टैलेंट दिखाने का मौका नहीं मिला।  हालांकि बॉबी ने कहा है कि इन फिल्मों की बदौलत वह वापस दर्शकों की नजरों में आए। लेकिन ओटीटी पर आने के बाद उनके अंदर का एक्टर वास्तव में जागा।

आपको बता दें कि बॉबी देओल वेब सीरीज ‘आश्रम’ में अपने किरदार के लिए खूब पसंद किए जाते हैं। इस वेब शो के तीन सीजन आ चुके हैं, इसमें बॉबी ने एक बाबा का किरदार निभाया है, जो करप्ट है और लोगों का गलत इस्तेमाल करता है। बॉबी देओल ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। एक वक्त ऐसा था जब उनकी फिल्में नहीं चल रही थीं और वह निराश रहने लगे थे। लेकिन ‘रेस 3’ के साथ उन्होंने वापसी की और अब उनका करियर बुलंदियां छू रहा है।

इस बारे में बात करते हुए बॉबी ने कहा, “मैंने रेस 3 की, हाउसफुल 4 की लेकिन एक एक्टर के तौर पर मुझे संतुष्टि नहीं मिली। हां, लोगों ने मुझे नोटिस किया, युवा पीढ़ी को पता चला बॉबी देओल कौन था, मेरे लिए ये अच्छा रहा। जब मैंने ‘क्लास ऑफ 83’ की, तब मेरे लिए ये सब शुरू हुआ।  जब लोगों ने एक अभिनेता के रूप में मुझ पर विश्वास करना शुरू कर दिया, फिर ‘आश्रम’ हुआ।

‘आश्रम’ के बारे में परिवार को नहीं थी जानकारी

बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में बॉबी ने ये बातें की। उन्होंने बताया कि डायरेक्टर प्रकाश झा की ‘आश्रम’ थी जिसने आखिरकार उन्हें तारीफ के साथ-साथ नंबर भी दिलाए। इस सीरीज में बॉबी, बाबा निराला के किरदार में थे। लेकिन शूट के दौरान बॉबी ने अपने परिवार को इस सीरीज के बारे में बताया नहीं था।

एक्टर ने कहा, “जब मैंने शो किया तो मैं बहुत डरा हुआ था। इस बात से नहीं डरता कि एक अभिनेता के तौर पर मैं जो करना चाहता हूं वह नहीं कर पाऊंगा बल्कि इसलिए डरता हूं कि लोग इसे गलत तरीके से ले सकते हैं। यह एक ऐसी लड़ाई है जिससे हर अभिनेता गुजरता है, हम किसी चीज को बढ़ावा देने की कोशिश नहीं कर रहे हैं, हम किरदारों को निभा रहे हैं। जब मैं किरदार निभा रहा था तो मैंने पापा, भाई या मां को नहीं बताया था। मैंने उन्हें नहीं बताया क्योंकि मुझे लगा कि वे मुझे ऐसा करने के लिए मना करेंगे।”