बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अनुपम खेर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। अपने करियर में अनुपम खेर ने अनिल कपूर के साथ कई फिल्मों में काम किया है और खास बात तो यह है कि वह एक्टर के पड़ोसी भी हैं। इस दोस्ती में ही अनिल कपूर एक्टर अनुपम खेर के लिए लंदन से ‘महंगा’ चश्मा लेकर आए, लेकिन उसे देखते ही अनुपम खेर घबरा गए। वहीं चश्मा पहनाते हुए अनिल कपूर बोल पड़े कि ‘मंहगा’ चश्मा है, इसलिए आप पर सूट नहीं कर रहा है। इससे जुड़ा एक वीडियो अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडल से साझा किया है।

अनुपम खेर ने तोहफे से जुड़ा वीडियो शेयर करते हुए बताया कि चश्मा देने के बाद अनिल कपूर ने उन्हें तीन बार बताया कि यह ‘महंगा’ है। अनुपम खेर ने अनिल कपूर के तोहफे के बारे में बात करते हुए वीडियो में कहा, “कपूर साहब मेरे लिए चश्मा लेकर आए हैं, खूबसूरत है। मैं बॉक्स देखकर ही काफी घबरा रहा हूं।”

अनुपम खेर की बातों के बीच ही अनिल कपूर बोल पड़े, “बहुत महंगा है, बहुत महंगा है, इतना महंगा तोहफा मैंने कभी किसी को नहीं दिया।” वहीं अनुपम खेर ने उनकी बात का जवाब देते हुए कहा, “ऐसा मत कहिए, दोस्ती भी बहुत पुरानी है। ये चश्मा इन्होंने खुद भी पहना हुआ था, ऐसे में मैंने इनसे कहा था लाने के लिए। लेकिन मैं पूछुंगा कि नहीं कितना महंगा है और मैं पहन लूंगा।”

अनुपम खेर के चश्मा पहनने के बाद अनिल कपूर उनका मजाक उड़ाने लगे और बोले, “इतना महंगा चश्मा आप पर सूट नहीं कर रहा है, ऐसा लग रहा है कि किसी और का पहना है।” उनकी बात पर बिफरते हुए अनुपम खेर ने कहा, “क्या बकवास है ये। मैं आपका शुक्रगुजार हूं कि आपने मेरे लिए इतना महंगा चश्मा खरीदा।”

अनुपम खेर ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, “मेरे प्यारे दोस्त श्री अनिल कपूर जी मेरे लिए लंदन से एक डिजाइनर चश्मा लेकर आए हैं। चश्मा कितना महंगा है इसका जिक्र उन्होंने दो-तीन बार किया। लेकिन मैंने बुरा नहीं माना। क्योंकि उनकी इस उदारता में एक अच्छी दोस्ती अच्छा उदाहरण है। प्रभु ऐसा दोस्त सबको दे। धन्यवाद।”