फिल्म मिर्जिया से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले हर्षवर्धन कपूर अपने काम को लेकर काफी डेडिकेटेड हैं। जी हां अपनी डेब्यू फिल्म के लिए अपने कैरेक्टर में पूरी तरह उतरने के लिए उन्होंने 2 साल तक घुड़सवारी और तीर चलाना सीखा था। लगातार प्रैक्टिस का ही असर है जो फिल्म के ट्रेलर में वो इतने जानदार लग रहे हैं। अब वो अपनी दूसरी फिल्म के लिए कड़ी मेहनत में जुट गए हैं। अपनी अगली फिल्म ‘भावेश जोशी’ के लिए उन्होंने अपना आलीशान घर छोड़ दिया है।
विक्रमादित्य मोटवानी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म के लिए अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने जूहू के अपने बंग्ले को छोड़ वर्सोवा में एक टू-बेडरूम अपार्टमेंट को अपना घर बना लिया है। इस फ्लैट में वो अपने को-स्टार प्रियांशू पैन्यूली के साथ रह रहे हैं। साधारण सी सुख सुविधाओं के साथ रहते हुए हर्षवर्धन अपने अगले किरदार के लिए तैयारी कर रहे हैं। हर्ष ने कहा किसी फिल्म के लिए कम तैयारी के साथ शूट पर पहुंचने से बेहतर वो ज्यादा तैयारी करने को मानते हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि हर्ष अपने काम को लेकर कितने सीरियस हैं।
हर्ष की पहली फिल्म में मिर्जिया 7 अक्टूबर 2016 को रिलीज होनी है। इस फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर की बेटी सायामी भी डेब्यू कर रही हैं। फिल्म एक लव स्टोरी है, जिसे शंकर एहसान लॉय ने अपने संगीत से सजाया है। फिल्म की कहानी ग्रेट राइटर गुलजार साहब ने लिखी है। यह राजस्थान में आधारित मिर्जा-साहिबा की प्रेम कहानी है। जो 7 अक्टूबर को पर्दे पर आने वाली है।
