बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अनिल कपूर ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। अनिल कपूर ने अपने करियर के दौरान जैकी श्रॉफ के साथ भी कई फिल्मों में काम किया है। जैसे इस वक्त सलमान-शाहरुख और रणवीर सिंह-अर्जुन कपूर की जोड़ी को पर्दे पर बेस्ट माना जाता है, ऐसे ही उस वक्त अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ की जोड़ी भी सिनेमा में धमाल मचाने के लिए काफी रहती थी। लेकिन दोनों के बीच ऐसा भी समय आया था, जब जैकी श्रॉफ ने अनिल कपूर को लगातार 17 थप्पड़ मारे थे।
अनिल कपूर से जुड़ी इस बात का खुलासा खुद जैकी श्रॉफ ने किया था। अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ से जुड़ी यह घटना ‘परिंदे’ की शूटिंग के दौरान हुई थी। फिल्म के 30 साल पूरे होने पर जैकी श्रॉफ ने बताया था कि कैसे उन्हें एक शॉट के लिए एक्टर अनिल कपूर को करीब 17 थप्पड़ मारने पड़े थे।
‘परिंदा’ फिल्म में जैकी श्रॉफ ने अनिल कपूर के बड़े भाई का किरदार अदा किया था। ऐसे में फिल्म का एक सीन ऐसा भी था, जहां वह अनिल कपूर को थप्पड़ मारते हैं। शॉट के लिए जैकी ने अनिल कपूर को चांटा मारा, जिसे डायरेक्टर ने भी मंजूर कर लिया। लेकिन यह शॉट खुद अनिल कपूर को पसंद नहीं आया और वह इसमें और भी जान डालना चाहते थे।
अनिल कपूर ने शॉट के री-टेक की मांग की, जिसके कारण उन्हें जैकी श्रॉफ से 17 थप्पड़ भी खाने पड़े। इस बारे में बात करते हुए जैकी श्रॉफ ने कहा था, “वह यह दर्शाना चाहते थे कि उन्हें उनके बड़े भाई ने थप्पड़ मारा है। पहला शॉट ओके था और उसमें एक्सप्रेशंस भी अच्छे थे, लेकिन अनिल ने इसे मना कर दिया।”
जैकी श्रॉफ ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “उनका कहना था कि मुझे एक शॉट और चाहिए, ऐसे में मैंने उन्हें दोबारा मारा। लेकिन वह फिर भी संतुष्ट नहीं हुए। उस शॉट की वजह से ही मुझे उन्हें करीब 17 चांटे मारने पड़े। मैं ऐसा नहीं करना चाहता था, लेकिन फिर भी मुझे करना पड़ा। क्योंकि अगर मैं केवल हवा में थप्पड़ मारता तो उसकी प्रतिक्रिया मुझे नहीं मिलती।”