बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर हाल ही में करीना कपूर के चैट शो में हाजिर हुए थे। चैट शो में अनिल कपूर ने कई अनसुने किस्से सुनाए। शो में अनिल कपूर से पूछा गया,’हॉलीवुड में पुरुष अभिनेता अपनी को-स्टार अभिनेत्रियों के समान वेतन का मुद्दा उठाते हैं। क्या बॉलीवुड अभिनेताओं को भी ऐसा करना चाहिए ?’
इस पर अनिल कपूर करीना से बोले,’वैसे तुमने मुझसे बहुत पैसे लिए हैं।’ इस बात पर एक पल के लिए करीना अचंभित रह गईं। उन्होंने कहा,’हम भी वैसा कर रहे हैं, हम भी बैरियर तोड़ रहे हैं, पर जैसा तुमने कहा अभी भी कुछ लोग हैं..’ इसके बाद अनिल कपूर ‘वीरे दी वेडिंग’ फिल्म का किस्सा सुनाते हुए बोले,’जब आपके साथ वीरे दी वेडिंग की बातचीत चल रही थी तो निर्माता मुझे बुलाकर बोले – यार ये तो हीरो से ज्यादा पैसे मांग रही है। मैंने बोला दे दो, बेबो जो मांगेगी दे दो।’ अनिल कपूर ने बातचीत में आगे कहा,’कई फिल्में ऐसी भी हुई हैं जिनमें लीड एक्ट्रेस को अभिनेताओं से ज्यादा रुपए मिले हैं और मैंने खुशी-खुशी किया है।’
आपको बता दें अनिल कपूर और करीना कपूर कई सुपरहिट फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं। अनिल और करीना ‘बेवफा’ और ‘टशन’ में भी साथ नजर आए थे। ये दोनों करण जौहर की आने वाली ड्रामा फिल्म ‘तख्त’ में भी साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर, विक्की कौशल भी नजर आएंगे।
नए साल पर शेयर की है तैमूर की तस्वीर : सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाली करीना कपूर ने 2021 का स्वागत करते हुए तैमूर अली खान और इनाया नाओमी खेमू की तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस तस्वीर में दोनों बाथटब में एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं। करीना कपूर ने तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ‘हम 2021 के लिए तैयार हैं।’ आपको बता दें इससे पहले क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को सैफ अली खान और करीना कपूर ने एक शानदार पार्टी का आयोजन किया था जिसमें उनके करीबी लोग शामिल हुए थे।