बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर के कई चाहने वाले हैं। अनिल कपूर उन एक्टर्स में से एक हैं जो स्टारडम की परवाह करे बगैर हर किसी से खुले दिल से मिलते हैं। अपनी स्माइल से हर किसी को ग्रीट करते हैं। इसके चलते उनके कई चाहने वाले हैं। उनमें से एक हैं म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक। एक इवेंट के दौरान अनु मलिक और अनिल कपूर की मुलाकात हुई। इस मुलाकात में दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ जो अनिल कपुर के लिए एक ऑक्वर्ड मोमेंट बन गया। जी हां, एक इवेंट के दौरान अचानक अनु मलिक ने अनिल कपूर को देखा तो वह उन्हें देख काफी एक्साइटेड हो गए। इसके बाद वह अनिल कपूर के गले लगना चाह रहे थे, इस दौरान एक्टर और म्यूजिक कंपोजर के बीच में किस होते होते बच गई।
बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में खुद अनिल कपूर बताते हैं, ‘अनु मलिक बहुत ही लविंग पर्सन और वॉर्म हैं। तो वह जब भी मिलते हैं बहुत ही प्यार के साथ मिलते हैं, वहीं वह फिजिकल भी होते हैं। इस दौरान मैं किसी से मिलने को आगे बढ़ रहा था और तभी वह सामने से आ गए। उन्होंने मुझे अपनी तरफ खींचा। इस बीच फोटोग्राफर ने फोटो भी ले ली। वह पिक्चर देख कर ऐसा लगता है जैसे वह मुझे किस करने जा रहे हों। दरअसल वह मुझे बहुत पसंद करते हैं। इसलिए अच्छे से मिलते हैं।’

