लंदन में शूटिंग के दौरान मुबारकां की कास्ट ने काफी मस्ती की। इसकी साफ झलक अर्जुन, अनिल और दूसरे एक्टर के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखने से मिलती हैं। दिन की शुरुआत में अर्जुन कपूर ने सेट की एक फोटो शेयर करते हुए बताया कि फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी। एक्टर के चाचा अनिल कपूर ने बिहाइंड द सींस का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कास्ट और क्रू से लेकर हर चीज दिखाई दे रही है। इसमें दिख रहा है कि शूटिंग के अलावा सेट पर काफी फन हो रहा है। अनिल अपने भतीजे अर्जुन के साथ पहली बार काम कर रहे हैं। फिल्म में दोनों पगड़ी पहने हुए नजर आएंगे। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए लुक में ही वो फिल्म में भी दिखेंगे।

अनिल ने एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया- इस तरह हम करते हैं। पागलपन और दीवानेपन की शुरुआत। सभी खुश चेहरों के साथ सेलिब्रेशन। #Mubarakan #28thjuly @aneesbazmee @athiyashetty @arjunkapoor @ileana_official वीडियो की शुरुआत लंदन आई से होती है और इसमें कई छोटी छोटी क्लिप हैं जिसमें कि कास्ट डांस करते हुए और केक काटते हुए दिख रही है। इसमें नेहा शर्मा और इलियाना डिक्रूज डायरेक्टर अनीस बज्मी के साथ नजर आ रही हैं। लेकिन अनिल की उपस्थिति आपको सबसे ज्यादा पसंद आएगी। वीडियो का अंत होता है एक टेक्स्ट के साथ। जिसमें लिखा है- 28 जुलाई की तारीख को याद कर लीजिए। यह सेलिब्रेट करने का समय है।

https://www.instagram.com/p/BSgUC_Sg-7D/

https://www.instagram.com/p/BSbA1Djgym1/

https://www.instagram.com/p/BSf6WPOA5xh/

अर्जुन ने भी एक फोटो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा- #Mubarakan wrap के 3 दिन। हम आप सभी का मनोरंजन करने के लिए 28 जुलाई को आ रहे हैं। इसी फोटो को अनिल ने भी शेयर करते हुए कैप्शन दिया था- मुबारकां का फाइनल चैप्टर #MubarakanDiaries… तीन दिन बाकी। हम सभी आपसे मिलने के लिए तैयार हैं। कुछ दिनों पहले सुनने में आया था कि अनिल कपूर जल्द पिता के रोल में आने वाले हैं। यह उनके फैन्स के लिए तो किसी झटके से कम नहीं है लेकिन उनके बेटे के लिए यह अच्छी बात है।

https://www.instagram.com/p/BSPABWiAj0M/

 

दरअसल वह जल्द एक फिल्म में अपने बेटे हर्षवर्धन के पिता के रोल में आने वाले हैं। इससे पहले जब अनिल कपूर को सोनम कपूर के पिता का रोल करने को ऑफर मिला था तो उन्होंने मना कर दिया था। यह किस्सा भी काफी मजेदार था।