Angry Birds 2 Hindi Trailer: फिल्म एंग्री बर्ड्स 2 के हिंदी वर्जन का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस बार फिल्म के मजेदार किरदारों को कुछ मजेदार कलाकार अपनी आवाज दे रहे हैं। यह फिल्म इसलिए भी खास होने वाला है क्योंकि इसमें मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ ही कीकू शारदा और अर्चना सिंह फिल्म के लोकप्रिय किरदारों को अपनी आवाद दे रहे हैं। ट्रेलर को देखकर आप किरदारों के नोक-झोंक को काफी एन्जॉय करेंगे। गौरतलब है कि ट्रेलर में कीकू शारदा और कपिल शर्मा की आवाज को सुनने के साथ-साथ उनके बीच के चुटिले संवादों का आप काफी आनंद लेंगे।

रेड के किरदार में कपिल शर्मा और लियोनॉर्ड के रोल में कीकू शारदा की लड़ाई-झगड़े काफी मजेदार है। वहीं फिल्म में अर्चना पूरन सिंह ने जेटा के रोल को अपनी आवाज दी है। दूसरे सीजन के इस फिल्म की कहानी किसी आइसलैंड की खोज के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म को थ्रोप वान ऑरमैन ने डायरेक्ट किया है, जोन कोहेन ने इसे प्रोड्यूस किया है।

मालूम हो कि साल 2016 में एंग्री बर्ड्स फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी बेहत परफॉर्मेंस किया था। फिल्म के इस दूसरे पार्ट के आने से इसके चाहने वालों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है। इसके हिंदी वर्जन का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। बता दें एंग्री बर्ड्स 2 साल 2016 में आई एंग्री बर्ड का सीक्वल है जिसे पीटर एकरमैन, एयर पोडेल, जोनॉथन हैं ने मिलकर लिखी है। फिल्म का प्रोड्क्शन कोलंबिया पिक्चर्स, रोवियो एनिमेशन और सोनी पिक्चर एनिमेशन के तहत किया गया है। फिल्म 23 अगस्त को सिनेमाघरो में रिलीज होगी। इसके साथ ही यह भी बता दें कि फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया जाएगा।