Bharti singh and Haarsh Limbachiyaa: कॉमेडियन भारती सिंह अपने हंसमुख स्वभाव और कॉमेडी से लाखों लोगों का दिल चुकी हैं। लेकिन सोशल मडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह गुस्से से लाल अपने पति हर्ष लिंबाचिया के मुंह पर पानी फेंकते हुए नजर आ रही हैं। भारती का ऐसा रूप देखकर उनके फैन्स हैरान हैं।

दरअसल मामला कुछ ऐसा है कि भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया कलर्स चैनल के शो खतरा खतरा खतरा में नजर आ रहे हैं। शो में एक टास्क के दौरान हर्ष और भारती को एक-दूसरे के लिए कमेंट करना था। ऐसे में भारती पति हर्ष के लिए कहती हैं, ”जब से हर्ष फेमस हुआ है, जितने भी ऑटो रिक्शा वाले हैं वह पैसा नहीं लेते हैं। क्योंकि हमारे में से कोई बंदा तो आगे निकला।”

भारती की बात के जवाब में हर्ष ने कहा, ”भारती बहुत क्यूट है। मतलब फोन में जो गोल वाली क्यूट सी स्माइली होती है, उसमें गोबर लगा दो सेम वैसा ही मुंह है।” टास्क के नियम के अनुसार, भारती को हर्ष के मुंह पर पानी फेंकना होता है। ऐसे में टास्क जीतकर भारती हर्ष के मुंह में जोर से पानी मारती हैं।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

बता दें कि भारती सिंह कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ का भी हिस्सा हैं। इसके पहले उन्हें कलर्स के रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी-9’ में देखा गया था। पर्सनल लाइफ की बात करें तो भारती सिंह ने 3 दिसंबर 2017 को बायफ्रेंड हर्ष लिंबाचिया से शादी की थी। दोनों की शादी के फंक्शन गोवा में पांच दिनों तक चले थे।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)