Angrezi Medium Movie Review, Rating, Box Office Collection Updates: करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan)और इरफान खान (Irrfan Khan) की फिल्म ‘अंग्रेजी मीडिय’ आज 13 मार्च को रिलीज हो चुकी है। हालांकि कई जगहों पर ये फिल्म रिलीज नहीं हुई है। कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते फिल्मी दुनिया पर भी असर पड़ रहा है। बड़े पर्दे पर रिलीज हुई अंग्रेजी मीडियम रिलीज हुई है। लेकिन देश के तीन राज्यों में इस फिल्म को रिलीज नहीं किया जाएगा। केरल, दिल्ली और जम्मू कश्मीर में 31 मार्च तक सभी थिएटर और मल्टीप्लेक्स बंद किए गए हैं। यहां इस फिल्म को 31 मार्च के बाद रिलीज किया जाएगा।
फिल्म में करीना और इरफान के अलावा राधिका मदान और दीपक डोबरियाल ( Deepak Dobriyal) भी हैं। कॉमेडी, मस्ती, ह्यूमर और इमोशन से भरपूर इस फिल्म को देख कर फैंस के रिएक्शन सामने आने लगे हैं।
इस फिल्म को देखने के लिए सुबह से लोग एक्साइटेड दिख रहे हैं। क्रिटिक्स को फिल्म पहले ही पसंद आ चुकी है। वहीं सेलेब्स ने भी इस फिल्म को देख कर कहा कि ऐसी फिल्म हर किसी को देखनी चाहिए। मौनी रॉय, रकुल प्रीत और हुमा कुरैशी जैसे स्टार इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे। फिल्म को देख कर सभी अदाकाराओं ने कहा कि उन्हें ये फिल्म बहुत शानदार लगी। ऐसे में Angrezi Medium को 3 से साढ़े तीन रेटिंग्स मिले हैं।
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म में इरफान खान राधिका मदान के पिता की भूमिका में हैं। इरफान का नाम फिल्म में है चंपक बंसल। चंपक बंसल फेमस घसीटाराम मिठाईवाले के पोते हैं। चंपक अब मिठाई की दुकान ही चलाता है। पत्नी की मौत के बाद अब उसकी दुनिया उसकी बेटी ही है। बेटी का नाम है तारिका (राधिका मदान)। तारिका बचपन से ही लंदन जाने का ख्वाब पाले हुए है। वह वहीं पढ़ाई भी करना चाहती है। इधर, घसीटाराम के पोते चंपक कोर्ट कचहरी के चक्कर में भी पड़ा हुआ है। जमीन जायदाद को लेकर उसके भाई से उसकी जंग जारी है। फिल्म में दीपक डोबरियाल बने हैं इरफान खान के भाई गोपी। अब कॉलेज में टॉप करने के बाद तारिका अपने पिता से कहती है कि उसे आगे की पढ़ाई लंदन में पूरी करनी है।
जैसे तैसे हालातों से जूझते हुए चंपक अपनी बेटी को लंदन पढ़ाने भेज ही देता है। लेकिन उसे अपनी बेटी की इतनी याद आती है कि वह भी लंदन जा पहुंचता है। इस सफर में उसकासाथ उसका भाई भी देता है। इस बीच कहानी में एक ट्विस्ट आता है। फिल्म में इस ट्विस्ट का नाम करीना कपूर खान है। क्या होगा जब पराए देस में एडजस्ट नहीं कर पाएगा चंपक? क्या बेटी को वापस देश ले आएगा चंपक? जानने के लिए 13 मार्च को सिनेमाघरों में फिल्म देखने जरुरी है। फिलहाल देखें इस फिल्म को पब्लिक ने कैसे रिएक्शन दिए हैं:-
फिल्म का नामः Angrezi Medium
Angrezi Medium कास्ट: राधिका मदान, करीना कपूर खान और इरफान खान
Angrezi Medium पब्लिक रेटिंग: 3.5 to 4
Angrezi Medium डायरेक्टर: होमी अदजानिया

Highlights
फिल्म देख बोला एक फैन- स्क्रीन प्ले पूरा कन्फ्यूजिंग
फैंस इस फिल्म को देखकह रहे हैं 'माता पिता अपने बच्चों की खुशी के लिए क्या कुछ नहीं करते।'एक पिता अपने बच्चों के लिए बहुत कुछकर डालता है, चाहे वहअकेले कितनी ही मुसीबतों से खुद क्यों जूझ रहा हो।
लोग फिल्म अंग्रेजी मीडियम को देख कर बोल रहे हैं- पावरफुल परफॉर्मेंस
कई लोगों को अंग्रेजी मीडियम स्लो और बेहद लंबी लगी।
फिल्म देखने के बाद इरफान खान के फैंस उन्हें फुल ऑफ सोउल कह रहे हैं.
कृति सेनन ने इस फिल्म को देखने के बाद ट्विटर पर अंग्रेजी मीडियम की तारीफ की। कृति ने लिखा- ‘अंग्रेजी मीडियम एक बहुत ही खूबसूरत फिल्म है। ये फिल्म आपको बहुत हंसाएगी। बहुत रुलाएगी। आपके चेहरे में स्माइल लाएगी। होमी यूआर अमेजिंग। इरफान खान सुपर्ब परफॉर्मेंस।’
फिल्म अंग्रेजी मीडियाम को 3.5 से लेकर 4 स्टार रेटिंग्स दिए जा रहे हैं।
फिल्म को लेकर क्रिटिक्स का कहना है कि अंग्रेजी मी़डियम का पहला भाग बेहतरीन है। दूसरा भाग बोरिंग हो जाता है। फिल्म के डायलॉग्स फनी हैं। एडिटिंग बहुत खराब है। संगीत भी कुछ खास नहीं है। दीपक और इरफान कमाल हैं। छोटे से किरदार में करीना जम रही हैं।
एक यूजर लिखता- इस फिल्म को देख कर मैं खूब हंसा खूब रोया। दिल को छू लेने वाली फिल्म है अंग्रजी मीडियम। इरफान एक नेचुरल एक्टर हैं। राधिका फिल्म में बहुत अच्छी लग रही हैं।
फिल्म अंग्रेजी मीडियम को देख कर फैंस हैप्पी हैं। फिल्म में कलाकारों की भी खूब तारीफ की जा रही है। राधिका मदान की काफी चर्चा हो ही है। वहीं दीपक डोबरियाल को भी काफी तारीफ मिल रही है। इरफान खान की एक्टिंग के तो सब कायल हैं हीं। इस फिल्म से भी उन्होंने अपने दर्शकों का दिल जीत लिया है।फैंसबेहद खुश हैं कि आखिरकार लंबी बीमारी के बाद इरफान खान ने पर्दे पर वापसी की है।