ओटीटी लवर्स अक्सर घर बैठकर ही अपना मनोरंजन करना पसंद करते हैं। इन दिनों हॉरर सीरीज देखने के शौकीनों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। यहां साल 2025 की एक चर्चित वेब सीरीज की चर्चा कर रहे हैं, जिसके दूसरे सीजन का सभी को इंतजार है, और माना जा रहा है 2026 की शुरुआत में ही इसका दूसरा सीजन आ सकता है। आइए जानते हैं कि इस बेस्ट हॉरर वेब सीरीज को किस प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है, और आईएमडीबी पर इसे कितनी रेटिंग मिली है।

हॉरर हो या किसी अन्य जॉनर की सीरीज लोगों के बीच अमेजन प्राइम वीडियो एक पॉपुलर प्लेटफॉर्म है। इसकी एक हिट सीरीज को देखने के बाद आपको भी डर का एहसास होगा। ओटीटी के कुछ हिट कलाकार इसमें नजर आए हैं। अगर आपने अभी तक इस सीरीज को नहीं देखा है, तो वीकेंड पर एक बार जरूर इसे ट्राई करें। आपको डर का फुल डोज मिलेगा।

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद है सीरीज

यहां बात प्राइम वीडियो की हिट सीरीज की कर रहे हैं, जो एक सुपरनैचुरल हिंदी थ्रिलर वेब सीरीज है। स्टार कास्ट की बात करें, तो सीरीज में प्राजक्ता कोली, करणवीर मल्होत्रा, प्राजक्ता कोली और सुरवीन चावला ने लीड भूमिका निभाई हैं। सीरीज की कहानी एक गुमशुदा लड़की को खोजने की रहस्यमयी यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है। राघव दार की निर्देशित इस वेब सीरीज का नाम अंधेरा है। यह 2025 की सुपरनैचुरल हिंदी हॉरर थ्रिलर सीरीज है। हॉरर सीरीज देखने वालों को इसे गलती से भी मिस नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Ikkis Box Office Collection Day 1: पहले ही दिन अगसत्य नंदा की फिल्म ने दिखाया दम, कमाए इतने करोड़

आईएमडीबी पर सीरीज को मिली है इतनी रेटिंग

इस पॉपुलर वेब सीरीज को आईएमडीबी पर 5.9 की रेटिंग मिली है, लेकिन दर्शकों से इसे भरपूर प्यार मिला है। इतना ही नहीं, जल्द ही इसका सीजन 2 भी आने वाला है, जिसे लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। हॉरर जॉनर की इस बेहतरीन सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। ओटीटी की टॉप हॉरर सीरीज की लिस्ट में यह दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है, और इस सीजन को रिलीज हुए काफी दिन हो चुके हैं।