Andhadhun Box Office Collection Prediction: आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे स्टारर फिल्म अंधाधुन अपनी रिलीज़ से पहले ही लोगों के बीच उत्सुकता जगा रही है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और सेलेब्स के लिए रखे गए स्पेशल प्रीमियर में कई बॉलीवुड सितारों ने इस फिल्म की काफी तारीफ की है। इस साल कई हिट फिल्म दे चुके विकी कौशल ने फिल्म को एक परफेक्ट थ्रिलर फिल्म बताया है वहीं एक्ट्रेस भूमि पे़डनेकर ने भी कहा कि अंधाधुन एक ऐसी थ्रिलर है जिसे सिनेमाहॉल में इंजॉय करना चाहिए। इसके अलावा फिल्म धड़क के डायरेक्टर शशांक खेतान ने भी फिल्म को साल की बेहतरीन फिल्मों में शुमार किया है। इसके अलावा निर्देशक हंसल मेहता और एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी फिल्म की तारीफों के पुल बांधे हैं।
ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर के मुताबिक, फिल्म अपनी रिलीज़ के पहले दिन 2.75 से 3 करोड़ तक का व्यापार कर सकती है। फिल्म की सफलता का काफी दारोमदार माउथ पब्लिसिटी पर भी टिका हुआ है। फिल्म को लेकर क्रिटिक्स काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रहे हैं। हाल ही में फिल्म स्त्री भी जबरदस्त माउथ पब्लिसिटी और बेहतरीन स्क्रिप्ट होने के चलते 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में कामयाब रही है।
ये फिल्म एक अंधे शख़्स के बारे में है जो पियानो बजाता है। इस रोल के लिए आयुष्मान ने अमेरिका में रहने वाले पियानिस्ट अक्षय वर्मा से दो महीने ट्रेनिंग ली थी। फिल्म को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है। श्रीराम इससे पहले बदलापुर, जॉनी गद्दार और एक हसीना थी जैसी कई जबरदस्त थ्रिलर फिल्में बॉलीवुड को दे चुके हैं। अंधाधुन के साथ ही लवयात्री भी रिलीज़ हो रही है और इस फिल्म के साथ आयुष शर्मा और वरीना हुसैन अपने करियर की शुरूआत करने जा रहे हैं। इस फिल्म के गाने लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं और माना जा रहा है कि ये फिल्म स्मॉल स्क्रीन पर अपना कमाल दिखाने में कामयाब होगी वही माना जा रहा है कि मल्टीप्लेक्स ऑडियन्स अंधाधुन को प्राथमिकता देगी।