बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों अपनी फिल्म ‘गहराइयां’को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। वो आजकल अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने कई बोल्ड सीन किए हैं। ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अनन्या ने इस फिल्म के बारे में बात की। उनसे पूछा गया कि उनके इंटीमेट सीन पर उनके परिवार का क्या रिएक्शन होगा। जिसपर उन्होंने कहा कि वो ये जानने के लिए इंतजार कर रही हैं।

अनन्या ने बताया कि उनकी मां हर फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ती हैं। जब अनन्या कुछ करना चाहती हैं तो उनके पिता चंकी पांडे ज्यादा हस्तक्षेप नहीं करते हैं। वो मेरा काम देखना चाहते हैं।अनन्या ने कहा कि उनके माता-पिता उनके सबसे बड़े चीयरलीडर हैं, इसके साथ ही वह उनकी आलोचना भी करते हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी बहन को फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आया है।

शकुन बत्रा की फिल्म गहराइयां में कई इंटीमेट सीन दिखाए गए हैं। ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 11 फरवरी को रिलीज होने वाली है। अनन्या पांडे के अलावा, दीपिका पादूकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म के सभी कलाकार फिल्म के प्रमोशन में लगे हैं।

इस फिल्म में उलझे हुए मॉडर्न रिश्ते और बेवफाई के बारे में दिखाया गया है। इस फिल्म का ‘डूबे’ सॉन्ग काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म में दीपिका और सिद्धांत के इंटीमेट सीन देखने को मिलेंगे। दीपिका पहले भी ऐसे सीन कर चुकी हैं। लेकिन अनन्या पांडे के लिए ये ऐसी पहली फिल्म होगी। इस फिल्म में उन्होंने अपने अंदाज से दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

इसके साथ ही एक्ट्रेस आजकल अपने नए-नए लुक को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। उनके स्टाइलिश लुक लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। वह फिल्म के प्रमोशन के दौरान दीपिका के लुक्स को टक्कर दे रही हैं।