बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर 16 नवंबर को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। बॉलीवुड के तमाम सितारों ने उन्हें जन्मदिन पर बधाई दी है। अब उनकी गर्लफ्रेंड अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर आदित्य को बर्थडे विश किया है। अनन्या ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर आदित्य की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, “हेप्पी बर्थडे एडी।” एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जो तस्वीर अनन्या ने शेयर की है, उसमें आदित्य पेड़ पौधों से घिरे हुए हैं। ये फोटो लो एंगल से ली गई है और आदित्य के साथ पेड़ और आसमान भी दिख रहा है। आपको बता दें कि आदित्य और अनन्या अपने रिश्ते को सीक्रेट रख रहे हैं, लेकिन किसी न किसी मौके पर उनकी पोल खुल ही जाती है।

कुछ दिनों पहले दोनों विदेश में वैकेशन मना रहे थे, जहां किसी फैन ने उनकी तस्वीर खींचकर वायरल कर दी। वो तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली। इसके बाद दोनों एयरपोर्ट पर भी स्पॉट हुए थे। अनन्या के चेहरे की मुस्कान से साफ पता लगाया जा सकता था कि वह आदित्य के साथ छुट्टियां मनाकर आ रही हैं और वह जानती हैं कि उनकी तस्वीर वायरल हो चुकी है। इसके बाद दोनों की एक पार्टी की तस्वीर वायरल हुई। जिसमें अनन्या, आदित्य के कंधे पर सिर रखे खड़ी नजर आ रही थीं।

‘कॉफी विद करण’ के आठवें सीजन के तीसरे एपिसोड में अनन्या और सारा अली खान गेस्ट बनकर पहुंची थीं। जहां करण जौहर ने साफ-साफ ये बोल दिया कि अनन्या और आदित्य रॉय कपूर रिलेशनशिप में हैं। करण ने अनन्या से आदित्य के साथ रिश्ते पर सवाल किया तो अनन्या ने उसका जवाब देने की बजाय कहा, “कुछ चीजें प्राइवेट और स्पेशल होती हैं और उन्हें ऐसे ही रखा जाना चाहिए लेकिन मैं वास्तव में अपनी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करना चाहती हूं क्योंकि कोई भी इसके बारे में बात नहीं कर रहा है।”

आपको बता दें कि आदित्य रॉय कपूर के जन्मदिन पर बॉलीवुड के तमाम सितारों ने बर्थडे विश किया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आदित्य के लिए लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो आदित्य रॉय कपूर! आने वाला एक साल अद्भुत हो। खूब प्यार और हग।” आदित्य के ‘नाइट मैनेजर’ को-स्टार अनिल कपूर ने भी उन्हें बधाई देते हुए सेट की एक फोटो शेयर की है।