Rohan Gurbaxani On Intimate Scene with Ananya Pandey: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) इन दिनों आदित्य रॉय कपूर के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। दोनों को बीते दिन ही ‘मेरी क्रिसमस’ की स्क्रीनिंग के दौरान मुंबई में साथ में स्पॉट किया गया। इन सबके बीच एक्ट्रेस अपनी फिल्म ‘खो गए हम कहां’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें एक्ट्रेस ने ‘मेड इन हेवन’ के एक्टर रोहन गुरबक्सानी के साथ इंटीमेट सीन दिया है। वैसे तो अनन्या ने इंटीमेट कोई पहली बार नहीं हुई हैं। इससे पहले उन्हें ‘गहराइयां’ सिद्धार्थ चतुर्वेदी के साथ देखा गया था। ऐसे में अब रोहन ने उनके साथ इंटीमेट सीन करने को लेकर एक्सीपीरियंस साझा किया है।
फिल्म ‘खो गए हम कहां’ में एक्टर रोहन गुरबक्सानी ने अनन्या पांडे के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया है। दोनों कलाकारों को लेकर इंटीमेट सीन भी फिल्माया गया है। ऐसे में हाल ही में रोहन ने आज तक को दिए इंटरव्यू में इंटीमेट सीन को लेकर बात की। उन्होंने एक्ट्रेस के साथ अपना एक्सपीरियंस साझा किया है। एक्टर ने बताया कि वो इस सीन को करने के दौरान नर्वस नहीं थे।
रोहन बताते हैं कि वो इस मोमेंट को दो स्पोर्ट्स पर्सन के एक साथ आने की तरह सोचते हैं। वो मानते हैं कि सिर्फ सीन को बेहतर बनाने के लिए केवल ये एक पार्टनरशिप है। अनन्या के साथ इंटीमेट सीन को लेकर रोहन आगे बताते हैं कि लोगों ये थोड़ी अजीब लग सकता है। लेकिन, एक्टर इसे बहुत स्मूद बताते हैं। साथ ही इस सीन के दौरान वो काफी कंफर्टेबल भी थे। फिल्म ‘खो गए हम कहां’ का निर्देशन अर्जुन वरैन सिंह ने किया है। कहानी को जोया अख्तर और रीमा कागती ने लिखा है।
क्या है फिल्म की कहानी?
बहरहाल, अगर अनन्या पांडे की फिल्म ‘खो गए हम कहां’ की स्टोरी की बात की जाए तो इसमें दोस्ती, गोल्स और रिलेशनशिप को दिखाया गया है। इसमें अनन्या और रोहन के अलाना आदर्श गौरव भी अहम भूमिका में हैं। वहीं, सपोर्टिंग कैरेक्टर में आन्या सिंह और कल्कि कोचलिन भी हैं। इसके अलावा अगर अनन्या के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो कई फिल्मों में काम कर रही हैं। ‘खो गए हम कहां’ से पहले उन्हें ‘ड्रीम गर्ल 2’ में देखा गया था। इसमें वो आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आई थीं। फिल्म हिट रही थी।
