मॉडर्न दिखने वालीं अनन्या पांडे दिल से एक दम देसी हैं। उन्होंने खुद इस बात का सबूत दिया है। उन्होंने बताया है कि वो बुरी नजर पर मानती हैं और हर हफ्ते अपनी नजर उतरवाती हैं। उन्होंने बताया कि अपनी मां के कहने पर वो ऐसा करती हैं और उनका ये भी कहना है कि वो खुद भी इन सब पर विश्वास करती हैं। हाल ही में पांडे परिवार को फराह खान के यूट्यूब चैनल पर दिखाया गया, जहां उन्होंने अंधविश्वास को लेकर बात की थी।

नेटफ्लिक्स इंडिया यूट्यूब चैनल का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अनन्या ने रौनक रजनी को इसके बारे में बताया। अनन्या ने कहा, “मैं हर हफ्ते अपनी नजर उतरवाती हूं। मेरे घर पर जो हाउस हेल्प है वो मिर्ची से कुछ करत है। आपको पता है मिर्ची वाली चीज? अगर इससे तेज गंध आती है तो आपको नजर है, अगर मिर्ची बहुत ज्यादा जल जाती है तो आपको नजर लगी है। मुझे इसके पीछे का साइंस नहीं पता। जब मैं यहां आई तो इससे पहले मेरी मां ने मेरे कान के पीछे दो काले डॉट बनाए। हर कोई सोचता है कि मैं नहाता नहीं हूं या मेरे कान के पीछे कुछ गंदा है, लेकिन मेरी मां इसे बार-बार लगाती रहती है।”

अनन्या ने कहा कि वह अंधविश्वास में विश्वास करती हैं, हालांकि बाकी लोगों ने कहा कि वे ऐसा नहीं करते। फराह खान के चैनल पर एक हालिया वीडियो में, फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर ने पांडे के घर का टूर किया था। फराह ने पूछा था कि चंकी पांडे घर पर क्यों नहीं थे, अनन्या की मां ने उन्हें बताया था कि वो अपनी नजर उतरवा रहे हैं।

जान्हवी कपूर भी करती हैं इन बातों पर विश्वास

अनन्या से पहले जान्हवी कपूर भी इस तरह की बात कर चुकी हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो नजर को मानती हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि उन्हें बहुत नजर लगती है। उन्होंने कहा था कि जब से उनकी मां का निधन हुआ वो अंधविश्वासी हो गई हैं। साथ ही उन्होंने खुद को धार्मिक भी बताया था। जान्हवी ने कहा था कि नजर किसी इंसान की लाइफ को प्रभावित कर सकती है। इतना ही नहीं जान्हवी ने कुछ तरीके भी बताए थे, जिससे खुद को नजर से बचाया जा सके।

उन्होंने कहा था कि समुद्री नमक से नहाना, काला ओब्सीडियन ब्रेसलेट पहनने, और कमरे में सेज स्टिक जलाकर खुद को बुरी नजर से बचाया जा सकता है।