Ananya Panday: ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ फिल्म से लोकप्रिय हुईं अनन्या पांडे अपने करियर को काफी अहम मानती हैं। इसके लिए वह बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों को बतौर प्रेरक मानती हैं और अपने एक्टिंग में उनकी कई सारी बातों को अपनाती भी हैं। यह बात अनन्या ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कही है। अनन्या ने कटरीना कैफ सहित करीना कपूर और आलिया भट्ट को वह अपनी प्रेरणा मानती हैं। इन अभिनेत्रियों की अनन्या काफी मुरीद हैं।

अनन्या ने कटरीना के डांस की तारीफ करते हुए कहा कि कैटरीना कैफ एक शानदार डांसर हैं। वह बहुत हॉट भी हैं। अनन्या कहती हैं कि जिस तरह से वह नाचती हैं, वह किसी को भी मात दे सकती हैं। कैटरीना के डांस को याद करते हुए अनन्या ने कहा कि उनकी चिकनी चमेली और शीला की जवानी जैसे गाने को ही ले लीजिए। वहीं अनन्या ने आगे आलिया भट्ट का नाम लेते हुए कहा था कि जब वह आलिया भट्ट को डांस करते हुए देखती हैं उन्हें बहुत मजा आता है, वह खुद को बहुत एन्जॉय करती हैं।

अगली कड़ी में करीना कपूर खान का नाम लेते हुए अनन्या ने उनकी डांसिंग की काफी तारीफ की। एक्ट्रेस ने कहा कि करीना कपूर खान भी इतने प्यार से डांस करती है कि आप बिल्कुल महसूस कर सकते हैं। बता दें कि ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ की सीक्वल फिल्म थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी। फिलहाल अनन्या  मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ की शूटिंग मे व्यस्त हैं। यह फिल्म दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा वह ईशान खट्टर के साथ फिल्म ‘खाली पीली’ में भी नजर आएंगी।