Ananya Panday: पति पत्नी और वो एक्ट्रेस अनन्या पांडे अकसर सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह से ट्रोल होती रहती हैं। पिछले दिनों अनन्या से सोशल मीडिया पर एक ट्रोल ने पूछ लिया था कि क्या वह प्रेगनेंट हैं? ऐसे में अब अनन्या ने इसका जवाब दिया है। कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक अनन्या पांडे ने जवाब दिया- ‘लोग ऐसा सोच रहे हैं कि मैं प्रेगनेंट हूं? रुको, वेट, क्यों? नो ..क्या सच में? इसके बाद अनन्या ने कहा- मुझे इस बारे में हां या ना में कोई कन्फर्मेशन नहीं देनी चाहिए। बस इस मसाले को अभी चलने दो।’
अनन्या हाल ही में फिल्म पति पत्नी और वो में कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ नजर आई थीं। इस लव कॉमेडी रोमांस से भरपूर फिल्म को काफी पसंद किया गया था। लवट्रायएंगल वाली फिल्म पति पत्नी और वो में अनन्या के चुलबुलेपन की खूब तारीफें हुई हैं।
बता दें, अनन्या और कार्तिक आर्यन को लेकर रिलेशनशिप की काफी खबरें आ रही थीं। हालांकि दोनों अपनी फिल्म पति पत्नी और वो के लिए साथ प्रमोशन में देखे जाते रहे। अनन्या और कार्तिक इस बीच हमेशा साथ में देखे गए ऐसे में दोनों के रिलेशनशिप को लेकर चर्चा होने लगी।
चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने बॉलीवुड में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ से कदम रखा था। अनन्या इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। ऐसे में आएदिन वह अपनी सुपरहॉट तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। ऐसे में उनका स्टाइल कई बार कुछ लोगों को पसंदनहीं आता तो वह ट्रोल की जाने लगती हैं। ये अकसर हर सेलेब के साथ होता है।
अब अनन्या एक और रिलेशनशिप ड्रामा में नजर आने वाली हैं। शकुन बतरा के डायरेक्शन में बनने वाली अन टाइटल्ड फिल्म में अनन्या नजर आएंगी। शकुन कपूर एंड सन्स को भी डायरेक्ट कर चुकी हैं।