अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधे। इन दिनों अंबानी फैमिली के इस फंक्शन की धूम देखने के लिए मिल रही है। सोशल मीडिया पर अनंत और राधिका की शादी के जश्न के वीडियोज छाए हुए हैं। शादी के बाद 13 जुलाई शुभ आशीर्वाद सेरेमनी रखी गई थी, जिसमें देश-विदेश से बड़ी दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की। वहीं, 14 जुलाई को कपल की रिसेप्शन पार्टी भी रखी गई है, जिसमें एक बार फिर से सितारों का मेला लगने वाला है। इसी बीच अब खबर सामने आ रही है कि अनंत और राधिका के वेडिंग फंक्शन में दो अनजान शख्स ने एंट्री ले ली थी। दो अनजान शख्स जियो वर्ल्ड कंवेशन सेंटर में घुस गए थे।

अनंत और राधिका की शादी घुसने वाले दोनों अनजान शख्स को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें से एक बिजनेसमैन है और दूसरा यूट्यूबर है। खबरों में छपी रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि अनंत और राधिका की शादी के वेन्यू पर मौजूद सिक्योरिटी द्वारा पकड़ा गया था और बाद में उन्हें पुलिस में सौंप दिया गया। पुलिस के अनुसार उनकी पहचान मोहम्मद शफी शेख और वेंकटेश नरसैया अलूरी के नाम से की गई है। दोनों को अलग-अलग घटनाओं और वक्त में पकड़ा गया।

दोनों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

अब अगर एफआईआर की मानें तो दोनों शख्स को लेकर शिकायत दर्ज हो चुकी है। वेंकटेशन को जियो सेंटर में पवेलियन 1 के पास से पकड़ा गया। इसके बाद दो सिक्योरिटी पर्सनल ने उससे पूछताछ की। शुरू में उसने गोलमाल जवाब दिया लेकिन बाद में अपनी पहचान बताई। पुलिस की मानें तो वेंकटेशन ने पहले गेट नंबर 23 से एंट्री की कोशिश की मगर सफल नहीं हो पाया था तो उसने 19 नंबर से एंट्री ली। वेंकटेश आंध्र प्रदेश का एक यूट्यूबर है।

वहीं, शफी शेख एक बिजनेसमैन है। दोनों का कहना था कि वो यूट्यूब पर शादी को रिकॉर्ड करके दिखाना चाहते थे। शफी शेख को शनिवार की रात के करीब तीन बजे रुटीन सिक्योरिटी चेक के दौरान पकड़ा गया था। वो जियो सेंटर की पहली फ्लोर पर घूम रहा था। उसने गेट नंबर 10 से एंट्री ली थी। पकड़े जाने के बाद जब उसे बाहर जाने को कहा गया तो उसने जाने से मना कर दिया था, जिसके बाद उसे भी पुलिस के हवाले कर दिया गया। दोनों को कानून के प्रावधानों के अनुसार नोटिस दिया गया और फिर बाद में पुलिस ने छोड़ दिया।