अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की धूम मुंबई में खूब देखने के लिए मिल रही है। पिछले दो दिनों से इनकी शादी के फंक्शन चल रहे हैं। 12 जुलाई को कपल शादी के बंधन में बंधा है। इसके बाद 13 जुलाई को इनका शुभ आशीर्वाद समारोह रखा गया था। इस फंक्शन में खेल, बॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी से लेकर राजनीतिक जगत और इंटरनेशन स्टार के साथ देश-विदेश से बड़े बिजनेसमैन पहुंचे थे। ऐसे में अब 14 जुलाई को कपल का वेडिंग रिसेप्शन है, जिसमें एक बार फिर से सितारों का मेला लगा हुआ है। इसी में से एक एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का लुक सामने आया है। उन्होंने रॉयल लुक में पार्टी में लाइमलाइट ही चुरा ली।

अनंत और राधिका के वेडिंग रिसेप्शन से तमन्ना भाटिया का लुक सामने आया है, जिसमें उन्हें ब्लू कलर के हैवी लहंगे में देखा जा सकता है। इसमें एक्ट्रेस का डीपनेक में सिजलिंग अवतार देखने के लिए मिल रहा है। उन्हें दुपट्टे के साथ ड्रेस को कंप्लीट किया था। वहीं, आंखों में काजल, मांग टीका साथ न्यूड मेकअप ने उनके लुक में चार चांद लगाए थे। एक्ट्रेस के ट्रेडिशनल अवतार ने फैंस का दिल ही जीत लिया। उन्होंने पार्टी में सारी लाइमलाइट ही चुरा ली।

तमन्ना भाटिया का वर्कफ्रंट

बहरहाल, अगर तमन्ना भाटिया के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्हें हाल ही में तमिल फिल्म ‘Aranmanai 4’ में देखा गया था। इसका निर्देशन सुंदर सी ने किया था। फिल्म को 3 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था। मूवी ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का कलेक्शन किया था। गौरतलब है कि फिल्म तमिल की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म रही है।

विजय वर्मा के साथ ही डेटिंग की चर्चा

फिल्मों और खूबसूरती के अलावा तमन्ना भाटिया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। वो एक्टर विजय वर्मा के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। दोनों को साथ में अक्सर इवेंट, फिल्म स्क्रीनिंग और पार्टी में देखा गया है। हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है। लेकिन, अक्सर चर्चा रही है।