बॉलीवुड गलियारे में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को लेकर पिछले काफी समय से खबर है कि उनके बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। सास जया बच्चन से चल रही अनबन की वजह एक्ट्रेस बच्चन परिवार से दूर रह रही हैं। इसी बीच एक बार से उनके रिश्ते को लेकर माहौल गरमा गया है। दरअसल, अनंत अंबानी के वेडिंग फंक्शन में सिनेमा जगत के तमाम सितारों ने शिरकत की, जिसमें से एक बच्चन परिवार भी रहा। इस दौरान पूरी फैमिली ने एक साथ एंट्री ली और एक फ्रेम में पोज दिया। इस बीच सब दिखे लेकिन ऐश्वर्या राय नदारद दिखीं।
अनंत अंबानी के वेडिंग फंक्शन से वीडियोज और फोटोज लगातार सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं। ऐसे में बच्चन परिवार और ऐश्वर्या राय का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसमें देखने के लिए मिलता है कि अमिताभ बच्चन पूरी फैमिली के साथ एंट्री लेते हैं। इस दौरान उनके साथ अभिषेक बच्चन, जया बच्चन, श्वेता नंदा, अगस्त्या नंदा, नव्या नवेली नंदा और बिग बी के दामाद साथ में एक फ्रेम में पोज देते हैं लेकिन इस बीच फैंस ऐश्वर्या को मिस करते हैं।
ऐश्वर्या ने ली अलग से एंट्री
बच्चन फैमिली की एंट्री के बाद ऐश्वर्या राय अलग से एंट्री लेती हैं। इस दौरान वो अकेली ही पोज देती हैं। इस दौरान एक्ट्रेस को रेड कलर के गाउन में देखा गया। उनके गाउन पर गोल्डन लेस के साथ कंप्लीट किया गया है। उन्होंने इस ड्रेस के साथ हैवी नेकलेस और मांग टीका कैरी किया था। इसमें वो बेहद ही खूबसूरत दिखीं। इसके अलावा एक्ट्रेस का और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखने के लिए मिला है कि वो बेटा अराध्या के साथ हैं और उनके साथ रेखा भी मौजूद हैं। उनके ये वीडियो वायरल हो रहे हैं।
वहीं, एक्ट्रेस के अलग से आने के वीडियो को देखकर सभी अनबन को लेकर एक बार फिर से कयास लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों के खूब रिएक्शन देखने के लिए मिल रहे हैं। एक ने लिखा, ‘बहू के साथ सेम वही व्यवहार जो एक मिडिल क्लास फैमिली और ज्वॉइंट फैमिली में बहुओं के साथ होता है।’ दूसरे ने लिखा, ‘श्वेता ही वो वजह हैं, जिसकी वजह से फैमिली पूरी नहीं है। शादीशुदा होकर भी वो पेरेंट्स के साथ रहना चाहती हैं।’ इसी तरह से लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
कहां से शुरू हुई अनबन की खबरें?
बहरहाल, अगर बच्चन परिवार और ऐश्वर्या राय के बीच अनबन की खबरों की बात की जाए तो इसकी शुरुआत तब से हुई जब जया बच्चन और बिग बी ने अपना एक बंगला श्वेता बच्चन के नाम करने का फैसला किया। इसके बाद श्वेता मां-पिता के घर रहने लगीं और यहीं से परिवार में अनबन की खबरें शुरू हो गईं। हालांकि, अभी तक परिवार और ऐश्वर्या की ओर से अलग होने की खबरों पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। लेकिन, कहा जाता है कि श्वेता की वजह से सास और बहू के रिश्ते में खटास आ गई है।