Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को मुंबई के हीरा व्यापारी की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंध गए। 13 जुलाई को उनकी शुभ आशीर्वाद सेरेमनी हुई, जिसमें नरेंद्र मोदी से लेकर अन्य नेता और लगभग सभी अभिनेता शामिल हुए। शादी का फंक्शन मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में हुआ। शादी के बाद की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जिसमें अनंत और राधिका वरमाला के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं। वहीं राधिका के विदाई के लुक की खूब तारीफ हो रही है। अब आज शाम को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का आशीर्वाद समारोह भी शुरू हो गया है। इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हो सकते हैं। अनंत और राधिका की इस ग्रैंड वेडिंग फंक्शन मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है।

Live Updates
08:47 (IST) 12 Jul 2024
शादी से पहले अंबानी परिवार में शिव शक्ति पूजा

अंबानी परिवार ने बेटे की शादी से पहले शिव शक्ति पूजा करवाई। जिसमें परिवार और रिश्तेदारों समेत बॉलीवुड स्टार्स भी शामिल हुए।

08:44 (IST) 12 Jul 2024
अनंत-राधिका की शादी के लिए बेहद खूबसूरत सजा एंटीलिया

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के लिए एंटीलिया को बेहद खूबसूरत ढंग से सजाया गया है और बाहर कवाली चल रही है।