रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की शादी में अब बस कुछ ही घंटे बाकी हैं। बता दें कि आज यानी 12 जुलाई 2024 के दिन अनंत अंबानी अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। कपल मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर (Jio World Convention Centre) में सात फेरे लेंगे। इस बीच वेडिंग वेन्यू से अंबानी परिवार की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है।

यहां देखें तस्वीरें-

सामने आईं तस्वीरों में पूरा अंबानी परिवार बेहद खुश नजर आ रहा है। वहीं, दूल्हे राजा अनंत अंबानी का लुक भी देखने को मिल रहा है। फोटोज में अनंत गोल्डन ऑरेंज कलर की शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं। वहीं, अपने छोटे बेटे की शादी के लिए नीता अंबानी ने गोल्डन पिंक कलर का लहंगा पहना है, इसके साथ ही बेहद खूबसूरत जड़ाऊ सेट कैरी किया है।

दूल्हे राजा की बहन ईशा अंबानी ने लाइट पिंक और गोल्ड शेड मिक्स्ड लहंगा पहना है, तो भाभी श्लोका मेहता मैजेंटा पिंक लहंगे के साथ गोल्डन कलर का दुपट्टा कैरी किए नजर आ रही हैं। इन सब से अलग पिता मुकेश अंबानी और भाई आकाश अंबानी भी शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं।

बता दें कि अब थोड़ी ही देर में शादी की रस्में शुरू होने वाली हैं। सामने आई जानकारी के मुताबिक, रात 8 बजे वरमाला सेरेमनी होगी, इसके बाद 9 बजे फेरे शुरू होंगे, रात 9:30 लगन लिखी जाएगी। वहीं, शादी संपन्न होने के बाद 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह है, जिसमें मेहमानों के लिए इंडियन कैजुअल ड्रेस कोड तय किया गया है। इसके बाद 14 जुलाई को मंगल उत्सव (वेडिंग रिसेप्शन) रखा जाएगा। इस फंक्शन के लिए भी भारतीय चिक परिधान ड्रेस कोड तय किया गया है।