Siddhaanth Vir Surryavanshi Dies News in Hindi: टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी (Siddhaanth Vir Surryavanshi) का 46 साल की उम्र में निधन हो गया है। एक्टर जिम करते वक्त कथित तौर पर गिर गए थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी अलीसिया राउत और दो बच्चे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।

जहां डॉक्टरों की टीम ने करीब 45 मिनट तक उनका इलाज कर उन्हें ठीक करने की कोशिश की। लेकिन आखिर में वह उन्हें बचाने में असफल रहे और अभिनेता को मृत घोषित कर दिया। इस खबर के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर हर कोई एक्टर के परिवार और करीबियों को सांत्वना दे रहा है। बता दें कि हाल ही में एक्टर ने अपना नाम आनंद सूर्यवंशी से बदलकर सिद्धांत सूर्यवंशी कर लिया था।

जय भानुशाली ने की खबर की पुष्टि

टीवी एक्टर जय भानुशाली (Jai Bhanusha) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर खबर को कन्फर्म किया है। उन्होंने सिद्धांत वीर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि भाई तुम बहुत जल्दी चले गए। इसी के साथ जय ने indianexpress.com से बात करते हुए कहा कि मुझे एक कॉमन दोस्त से यह जानकारी प्राप्त हुई है। जिम में वर्कआउट करते हुए उन्होंने दम तोड़ दिया।

विवेक अग्निहोत्री ने दी श्रद्धांजलि

फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ( Vivek Agnihotri) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह बहुत ही दुखद है। बिना किसी चिकित्सकीय सलाह के भारी भरकम बॉडी बनाने की हड़बड़ी बहुत खतरनाक है। हाइपर-जिमिंग एक नए तरह का पागलपन है, जिसे इंस्टाग्राम के कारण प्रोत्साहन मिल रहा है। इसे निश्चित रूप से रोकने की आवश्कता है। समाज को फिर से सोचने की जरूरत है। ॐ शांति।

एक्टर ने इन सीरियल्स में किया था काम

बता दें कि सिद्धांत अपने करियर की शुरूआत एक मॉडल के तौर पर की थी। टीवी सीरियल कुसुम से उन्होंने अपना टीवी डेब्यू किया था। इसके अलावा वह सूफियाना इश्क मेरा’, ‘ज़िद्दी दिल माने ना’, ‘वारिस’, ‘सात फेरे: सलोनी का सफर’, ‘कसौटी जिन्दगी की’जैसे शो का हिस्सा रह चुके हैं। उन्हें आखिरी बार जी टीवी के शो ‘क्यू रिश्तों में कट्टी बत्ती’ में देखा गया था।