भारत के मशहूर उद्योगपति आनंद मंहिंद्रा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। वह समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय तो पेश करते ही हैं, साथ ही फोटो और वीडियो साझा कर लोगों से भी बखूबी जुड़ी रहते हैं। आनंद महिंद्रा कई बार ऐसे प्रतिभाशाली लोगें के वीडियो भी साझा करते हैं, जिनपर शायद ही किसी की नजर पड़ती है। हाल ही में उन्होंने गैराज पर काम करने वाले एक शख्स का वीडियो साझा किया, जिसमें वह शख्स बहुत ही शानदार अंदाज में गाना गाता नजर आया। उसका गाना सुनने के लिए उसके आसपास भी लोगों की भीड़ लगी हुई थी।
आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से गैराज पर काम करने वाले शख्स का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “हर कलाकार पहले एक शौकिया ही होता है- एमर्सन। भले ही इस व्यक्ति का गैराज वाहनों पर काम करता हो, लेकिन उसकी प्रतिभा ने इस गैराज को जीवित कर दिया है।” आनंद महिंद्रा के इस कैप्शन से यह कहा जा सकता है कि वह उस शख्स से काफी इंप्रेस हुए हैं।
आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किये गए वीडियो में गैराज मैकेनिक 1964 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘दोस्ती’ का गाना गाते हुए दिखाई दिया। वीडियो में उस व्यक्ति की आवाज सुनकर कोई भी यह नहीं कह सकता है कि यह प्रोफेशनल सिंगर नहीं बल्कि गैराज पर काम करने वाला एक मामूली शख्स है।
गैराज मैकेनिक के इस वीडियो को डेढ़ लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, साथ ही यूजर भी इसपर खूब कमेंट कर रहे हैं। अविलाश द्विवेदी नाम के यूजर ने आनंद महिंद्रा के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “सर ऐसे टैलेंट को ढूंढ निकालने की आपकी प्रतिभा मेरे जैसे संगीत प्रेमियों के लिए एक वरदान है। मुझे याद है कि पिछले साल आपने सौरव किशन (छोटा रफी) की भी खूब सराहना की थी।”
प्रवीन अरोड़ा नाम के यूजर ने आनंद महिंद्रा के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “धन्य है। सालों के कठोर प्रशिक्षण और रियाज के बाद भी लोग इसके नजदीक नहीं जा सकते हैं। इस व्यक्ति ने बहुत ही आसानी से इतनी कठिन रचना को हम सबके सामने पेश किया है।”
