बिग बॉस के शो में कई सेलेब्रिटीज़ अपनी पर्सनल लाइफ को ताक पर रखकर कदम रखते हैं और इस सीज़न में अनूप जलोटा इसका ताज़ा उदाहरण हैं। भजन गायक अनूप जलोटा भारत में कुछ-कुछ वैसा ही सेलेब्रिटी स्टेटस इंजॉय करते हैं जितना देश के लोकप्रिय धार्मिक गुरूओं को प्राप्त है। वे सुर्खियों से अक्सर दूर ही रहते हैं लेकिन बिग बॉस के घर में अपनी 28 साल की गर्लफ्रेंड के साथ एंट्री करने के साथ ही उनकी इमेज को लेकर सवाल उठने लगे।

देश के प्रगतिशील तबके ने जहां इस बेमेल जोड़ी को प्रोग्रेसिव करार दिया वहीं भारत का सामान्य वर्ग अब भी हंसी ठिठोली के बीच जसलीन और अनूप जलोटा के रिश्ते को सहज ढंग से पचा नहीं पा रहा है। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब अनूप का नाम किसी यंग महिला के साथ जुड़ा हो। साल 2011 में इज़रायली मॉडल रीना गोनाल की किताब में भी अनूप जलोटा का जिक्र हो चुका है। किताब का नाम था – डियर मिस्टर बॉलीवुड। शाहरूख खान से खासतौर पर प्रभावित ये मॉडल बॉलीवुड में काम के लिए आई थी लेकिन रीना का दावा है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई प्रभावशाली लोगों ने उनका फायदा उठाने की कोशिश की। रीना ने इस लिस्ट में डायरेक्टर सुभाष घई और प्रोड्यूसर अनीज़ बज्मी जैसे लोगों का नाम लिया था और इसी लिस्ट में अनूप जलोटा का नाम भी शामिल था।

मुंबई में अपने संघर्षों को लेकर रीना ने 2011 में एक किताब छापी थी लेकिन उनकी किताब को इंडस्ट्री में खास तवज्जो नहीं मिल पाई थी।

रीना की किताब के मुताबिक, बात 2009 की है। करियर में कुछ खास न होता देख वे वापस इज़रायल लौटना चाह रही थी। लेकिन एक इज़रायली शख्स ने उन्हें एक विटामिन कंपनी के बारे में बताया जो भारत में लॉन्च होने वाली थी। रीना इस कंपनी को प्रमोट करने लगी। इसी सिलसिले में वो मुंबई के मैरियट होटल में अनूप जलोटा से पहली बार मिलीं। अनूप तुरंत कंपनी ज्वाइन करने को तैयार थे हालांकि अनूप ने हामी तो भर दी लेकिन रीना से कई मुलाकातों के बाद भी कंपनी ज्वाइन नहीं की। काम की तलाश में रीना ने अनूप से मदद भी मांगी। अनूप ने रीना को अपना शो होस्ट करने का ऑफर दिया। रीना को 10 हजार रुपए प्रति शो मिलने लगे। अनूप की वजह से ही वो मुंबई में फिर टिक सकी थीं। लेकिन रीना की अनूप पर निर्भरता बढ़ने के साथ ही अनूप की उम्मीदें भी बढ़ रही थीं।

रीना ने लिखा कि अनूप उनके करीब आने की कोशिश करते थे और उन्होंने रीना को अपनी पत्नी की दुखभरी कहानी भी सुनाई। बकौल रीना उन्होंने बताया कि वो अपनी पत्नी को चीट करना चाहते हैं। एक शो के दौरान उन्होंने रीना को अपने कमरे में बुलाकर जबरन किस करने की भी कोशिश की जिसके बाद रीना सहम गई थी। हालांकि अनूप चाहते थे कि रीना उनकी पत्नी बन जाए।

रीना अनूप से बेहद गुस्सा थी। हालांकि रीना के गुस्से को देखते हुए अनूप ने उनसे माफी भी मांगी थी और अनूप ने रीना को उनके विटामिन बिज़नेस में भी सहारा देने का भरोसा भी दिया था। कुछ समय बाद रीना की तबीयत बिगड़ने लगी थी और कई कोशिशों के बाद भी रीना का बिज़नेस भी नहीं चला। आखिरकार रीना ने इज़रायल लौटने का इरादा बना लिया और आखिरी बार अनूप जलोटा को फोन किया। अनूप ने उन्हें मिलने बुलाया। उस मुलाकात में भी अनूप ने रीना को जबरन गले लगाने की कोशिश की थी।

वहीं इस मामले में अनूप जलोटा का कहना था कि जब ऐसे लोगों को कुछ मिलता नहीं है तो वो ये सब बकवास लिखते हैं। मैं इस चीज़ को अस्वीकार नहीं कर रहा हूं कि मैं उस लड़की को जानता हूं। इस लड़की ने एक सिंगर के तौर पर मेरे साथ कई शोज़ किए हैं। मेरे ख्याल से ये लड़की 2-3 साल पहले मेरे ग्रुप का हिस्सा थी और वो यहां एक बिज़नेस शुरू करना चाहती थी। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और वो चली गई। मैंने उससे पिछले 2-3 सालों में बात नहीं की है। अनूप जलोटा से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने अपनी पत्नी की सेहत और अपनी पर्सनल बातों को रीना के साथ शेयर किया तो अनूप जलोटा का कहना था कि ये कोई सीक्रेट नहीं है। सारी दुनिया मेरी वाइफ की प्रॉब्लम के बारे में जानती है।

https://www.jansatta.com/entertainment/