टीवी के पॉप्युलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की टीम के एक अहम सदस्य की अचानक सेट पर मृत्यु हो गई। अरविंद मारकंडेय इस शो के हेड प्रोडक्शन कंट्रोलर थे। 30 जून को शो की शूटिंग के दौरान उन्हें अचानक सीने में दर्द हुआ और तड़पते हुए उन्होंने सेट पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से शो के सभी लोगों ने शूट को 2 दिन के लिए रोक दिया है।

मार्कंडेय को दिल का दौरा पड़ा था लेकिन उसे डाइजेशन से जुड़ी समस्या समझकर एंटासिड दिया गया था। इस वजह से उनकी तकलीफ बढ़ती गई और उन्होंने सेट पर अचेत हो गए। हालत बिगड़ती देख उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां पहुंचने पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।