Mahesh bhatt: साल 2014 में बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर महेश भट्ट की हत्या की साजिश रचने वाले शख्स को संयुक्त राष्ट्र् अमेरिका ने भारत को सौंप दिया है। इस शख्स का नाम उबैदुल्लाह अब्दुलराशिद रेडियोवाला है। इसको ओबेद रेडियोवाला के नाम से भी जाना जाता है। 46 वर्षीय अब्दुलराशिद के ऊपर हत्या से लेकर जबरन वसूली करने, चोरी और घर में अवैध हथियारों को लेकर भारत में वांटेड था। गिरफ्तारी के बाद इसको अमेरिका ने भारतीय अधिकारियों के हवाले कर दिया है।
मालूम हो कि एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गई। अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, वर्षीय रेडियोवाला 2014 में बॉलीवुड निर्देशक महेश भट्ट की हत्या की साजिश रचने और फिल्मकार करीन मोरानी पर गोलियां चलवाने के मामले का मुख्य आरोपी माना जाता है। वहीं महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) कोर्ट की तरफ से रेडियोवाला के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी होने के बाद साल 2015 में सीबीआई के कहने पर इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हो चुका है। आधिकारिक बयान में कहा गया कि बाद में एक जज ने उसे भारत भेजने का आदेश सुनाया था।
वहीं अमेरिकी आईसीई के हवाले से जारी बयान में कहा गया है कि, ‘वह हत्या की साजिश रचने, आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने और जबरन वसूली, अवैध हथियारों को रखने और उनके इस्तेमाल के लिए इंटरनेट का यूज कर जानकारी देने जैसे आरोपों में भारत में वांटेड है।’ बयान में यह भी कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2018 में आईसीई द्वारा कुल 256,085 एलियंस को हटाया या वापस लाया गया है। आईसीई सार्वजनिक सुरक्षा के खतरों को दूर करने पर केंद्रित एजेंसी है। सजायाफ्ता अपराधी एलियंस और गिरोह के सदस्य, साथ ही ऐसे व्यक्ति जिन्होंने हमारे देश के आव्रजन कानूनों का उल्लंघन किया है, इसमें वे भी शामिल हैं। साथ ही निष्कासित व्यक्ति के देश में फिर से प्रवेश करने वाले भगौड़ों पर निगरानी रखती है।
और (ENTERTAINMENT NEWS) पढें