16 साल की उम्र में बतौर मॉडल करियर की शुरुआत करने वाली अमायरा दस्तूर एक फिटनेस फ्रीक हैं। अपनी फिटनेस पर बात करते हुए उन्होंने कई बातें शेयर कीं। उन्होंने बताया, मुझे जिमनास्टिक और फ्लेक्सिबल बॉडी पसंद है। इसलिए मैं खूब योग करती हूं। मैं मेडिटेशन नहीं करती लेकिन योग के फिजिकल बेनिफिट्स के लिए एक्सरसाइज रेगुलर करती हूं। मुझे योग की यह बात पसंद है कि यह मुझे मेरी बॉडी और मसल्स पर कंट्रोल रखने में मदद करता है।
उन्होंने बताया, जिम हो या योग मैं अपने दिन की शुरुआत एक्सरसाइज से ही करती हूं और रोजाना इसके लिए कम से कम एक घंटा जरूर निकालती हूं। छुट्टियों पर भी मैं अपने इस शेड्यूल को नहीं छोड़ती।
दूसरे स्टार्स से अलग अमायरा डाइटिंग में विश्वास नहीं रखती। वो कहती हैं, जो मन करता है मैं खा लेती हूं। मैं कोई डाइट फॉलो नहीं करती। यह वजह है कि मैं वर्क आउट करती हूं, ताकि मैं जो चाहूं खा सकूं। लेकिन हां अगर कोई बिकिनी शूट हो तो इसके एक दिन पहले आप पिज्जा नहीं खा सकते। इसके अलावा मैं डाइटिंग करना बिल्कुल पसंद नहीं करती।
मीठा पसंद करने वाली इस स्लिम ट्रिम मॉडल ने कहा, मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि मैं हेल्दी खाना खाऊं लेकिन मुझे मीठा पंसद है। मैं इसके बिना नहीं रह सकती। मेन कोर्स मेरे लिए कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। मैं कुछ दिन बिना ब्रेड और चावल खाए रह सकती हूं लेकिन मीठा नहीं छोड़ सकती।
बॉलीवुड में उनके करियर की शुरुआत फिल्म ड्रामा इश्क से हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ प्रतीक बब्बर थे। इसके बाद अमायरा इमरान हाशमी के साथ फिल्म मिस्टर एक्स में नजर आई थीं। अमायरा हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल फिल्म भी कर चुकी हैं। जल्द वो जैकी चैन के साथ फिल्म कुंफू योगा में नजर आने वाली हैं।
Read Also:Happy Birthday: गे पार्टी में बुलाए गए थे ‘विकी डोनर’, सबसे एजुकेटेड सेलेब्स में से हैं एक
Read Also:
From #HongKong to #beijing …. Here we go #KungFuYoga
A photo posted by Amyra Dastur (@amyradastur93) on