बॉलीवुड एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर हालिया रिलीज फिल्म ‘कालाकांडी’ में नजर आई हैं। इस फिल्म में उनके साथ फेमस एक्टर सैफ अली खान भी दिखाई दिए थे। फिल्म में ग्लैमरस अवतार में नजर आने वाली अमायरा का कहना है कि वह असल जिंदगी में काफी शर्मीली हैं। अमायरा हिंदी सिनेमा में एक्टर इमरान हाशमी के साथ भी नजर आ चुकी हैं। लेकिन वह इतनी शर्मीली थीं कि फिल्म में साथ काम करने के बावजूद अमायरा ने करीब एक हफ्ते तक इमरान से बात तक नहीं की थी। वह सेट पर आती और शूटिंग कर के चली जाती थीं। इस बात का जिक्र खुद अमायरा ने एक इंटरव्यू के दौरान किया।

अमायरा और इमरान की जोड़ी साल 2015 में फिल्म ‘मिस्टर एक्स’ में नजर आई थी। इस फिल्म में दोनों के बीच काफी रोमांटिक और इंटीमेट सीन दिखाए गए थे। लेकिन बिग स्क्रीन पर इमरान संग रोमांस करने वाली अमायरा उनसे बात करने में भी शरमाती थीं। इसका जिक्र खुद अमायरा ने एक इंटरव्यू के दौरान किया। उन्होंने कहा, ‘मैं इमरान के लुक, उनकी फिल्म और उनके गानों की फैन थी लेकिन मैं उनसे काफी शरमाती थी। शुरुआत में मैंने काफी समय तक उनसे बात तक नहीं की थी। मैं उन्हें देखती और उन्हें बस हाय कर के चली जाती। करीब एक हफ्ते के बाद मैंने उनसे बात की’।

‘विलेन या हीरो’ किस लुक में ज्यादा बेहतर लगते हैं इमरान हाशमी, देखिए तस्वीरें

अमायरा सेट पर इरमान को देखते ही बेहद नरवस हो जाती थीं। यहां तक की वह जब उनसे हाथ मिलाती थीं तब उनका हाथ पसीने से सना होता था। एक तरफ अमायरा इतनी सीधी थीं वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म में उन्हें इमरान के साथ किस करने को भी कहा गया था। अमायरा द्वारा किया अंडर वॉटर किस सीन काफी चर्चा में रहा था। फिल्म के एक सीन में अमायरा और इमरान को स्वीमिंग पूल के अंदर लिप लॉक करते दिखाया गया था। ये खूबसूरत एक्ट्रेस फिल्म कुंग फू योगा में भी काम कर चुकी हैं।