‘मंज मुसिक’ के नाम से लोकप्रिय संगीतकार और गायक मंजीत राल का कहना है कि अभिनेत्री एमी जैक्सन को पंजाबी में ‘लक हिलादे’ गीत गाते सुना जाएगा।

सत्यजीत रे, श्याम बेनेगल, रोमान पोलांस्की, मृणाल सेन और राम गोपाल वर्मा जैसे निर्देशकों के साथ काम कर चुके 69 वर्षीय विक्टर का कहना है कि माइकल जैक्सन और किंग ऑफ पॉप की ओर से दी गई प्रस्तुति इतनी बुरी कभी नहीं लगती, जितनी वह हमारे देश के कलाकारों पर लगती है।

आगामी फिल्म ‘थिंकिंग ऑफ हिम’ के लिए आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में विक्टर ने कहा, “फिल्मों में मुझे रुचि नहीं है। मैं तो अपनी फिल्में भी नहीं देखता। मुश्किल से कोई फिल्म देख लेता हू्ं।”

विक्टर ने कहा, “मैं हमेशा कहता रहा हूं कि जब माइकल जैक्सन डांस करता है, तो यह उतना बुरा कभी नहीं लगता लेकिन हमारे कलाकारों की ओर से प्रस्तुत किया जाने वाला डांस काफी बेकार होता है। यह अश्लील नजर आता है।”

विक्टर को ‘थिकिंग ऑफ हिम’ में रबिंद्रनाथ टैगोर का किरदार निभाते देखा जाएगा। इसकी शूटिंग पांच सितम्बर से शुरू होगी।

फिल्म की पूरी कास्ट ने संवाददाता सम्मेलन में इसकी शूटिंग शुरू होने की घोषणा की। अर्जेंटीनियाई फिल्मकार पाब्लो सेसा द्वारा निर्देशित फिल्म की शूटिंग पश्चिम बंगाल, अर्जेटीना और फ्रांस में होगी।

इससे पहले एमी (24) के बारे में अफवाह थी कि वह पॉप बैंड-आरडीबी के पूर्व सदस्य के लिए रैप करने वाली हैं, लेकिन मंज ने बताया कि वह चाहते थे कि एमी गीत गाएं।

कनाडा में रहने वाले राल ने आईएएनएस के साथ ई-मेल के जरिए हुए संवाद में बताया,”एमी रैप नहीं कर रही हैं बल्कि वह सच में गा रही हैं। वह रैप करना चाहती थीं लेकिन मुझे लगा कि वह अच्छा गाना गा सकती हैं। वह पहली बार गाना गा रही हैं और पंजाबी में भी पहली बार गा रही हैं, लेकिन उन्होंने यह सब एक महीने के समय में सीखा है।”

राल (31) ने इससे पहले अक्षय कुमार और एमी जैक्शन की फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ के दो गानों ‘सिंह एंड कौर’ और ‘माही आजा’ को संगीत दिया है।

‘देसी हिप हॉप’ जैसी हिट देने वाले राल का कहना है कि वह पहली बार किसी अभिनेत्री के साथ म्यूजिक वीडियो में काम कर रहे हैं।

साथ ही उन्होंने बताया कि पहले उनमें एमी को लेकर संकोच था क्योंकि ‘सिंह इज ब्लिंग’ के सेट पर उन्होंने सुन रखा था कि एमी की आवाज अच्छी नहीं है, लेकिन स्टूडियो में एमी के साथ समय बिताने के बाद उन्हें लगा कि एमी की आवाज उपयुक्त है।