अमृता सिंह को उस वक्त सैफ अली खान से प्यार हुआ था जब वो न्यू कमर थे, जबकि अमृता इंडस्ट्री में पैर जमा चुकी थीं। उम्र में 12 साल का अंतर होने के बाद भी दोनों ने साल 1991 में शादी कर ली थी, मगर दोनों का रिश्ता अच्छा नहीं चला और साल 2004 में इनका तलाक हो गया। सैफ और अमृता के अलग होने का कारण उनके बीच के झगड़े थे। अब एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें अमृता को कहते हुए देखा जा सकता है कि उन्हें सैफ के स्टारडम से इनसिक्योरिटी होने लगी थी।

पूजा बेदी को जूम के लिए दिए गए इंटरव्यू में अमृता ने अपनी शादीशुदा और तलाक के बाद की लाइफ के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया कि शादी के बाद वो आसली हो गई थीं। उन्होंने कहा कि वो एक मोटे शुतुरमुर्ग की तरह दिखने लगी थीं और इसमें खुश थीं। स्टार वाइफ होने के साथ उन्हें किन बातों का सामना करना पड़ा, इसे लेकर भी अमृता ने बात की।

उन्होंने कहा,”एक स्टार वाइफ होने के नाते, इनसिक्योरिटीज अनहेल्थी हो सकती है। ये आपके दिमाग को नुकसान पहुंचा सकती हैं। इसलिए, अगर आप इनसिक्योर इंसान हैं, तो आप एक स्टार पत्नी बनकर खुश नहीं रह पाएंगे।” अमृता ने कहा कि उनके पास इनसिक्योर महसूस करने का समय नहीं था, लेकिन जितना भी टाइम था, वो उनक माइंड पर बुरा असर डालने के लिए काफी था।

सैफ नहीं थे डिमांडिंग हस्बेंड

इस खास बातचीत में अमृता ने बताया कि सैफ कभी भी डिमांडिंग हस्बेंड नहीं रहे। उन्होंने कभी अमृता को खुद के लिए बुरा महसूस नहीं कराया, लेकिन वो उनसे फिट रहने और जिम जाने के लिए कहते थे। मगर अमृता इस तरह की इंसान हैं कि उनकी मर्जी के खिलाफ कोई उनसे कुछ काम नहीं करवा सकता।

तलाक से नहीं पड़ा था खास असर

अमृता ने पूजा बेदी के साथ इस इंटरव्यू में तलाक के बारे में भी बात की थी। उन्होंने बताया था कि उन्हें तलाक से उतना दुख नहीं हुआ था, क्योंकि उनके पास इससे बड़े गम थे। तलाक से ज्यादा दुख उन्हें अपनी मां को खोने का हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि जब उनके बेटे इब्राहिम का जन्म हुआ था, वो काफी बीमार हो गए थे, ये वक्त उनके लिए बहुत मुश्किल था।

तलाक के वक्त अमृता ने मीडिया से कोई बात नहीं की थी। इसे लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “ये सब मेरे पर्सनल इमोशन हैं जिसे मुझे किसी के साथ शेयर करने की जरूरत नहीं। “मुझे जरूरत ही महसूस नहीं हुई कि मैं ये सब शेयर करूं, मेरे लिए और चीजें पहले थीं, जैसे मेरे बच्चे और सबसे ज्यादा मैं खुद। मुझे खुद से निपटना था। मीडिया या जो लोग ये सब जानने के इच्छुक थे वो मेरे लिए मायने नहीं रखते थे।”