बॉलीवुड की ‘विवाह गर्ल’ अमृता राव बेहद परेशान और हैरान हैं। दरअसल, जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव का बैग किसी ने गायब कर लिया है।
सूत्रों की मानें तो इस बैग में एक लाख रुपए के महंगे फुटवियर के छह सेट थे। अमृता सुबह 10.30 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट से मुंबई से जयपुर पहुंची थीं।
अमृता राव तीन लगेज लेकर जयपुर आई थी, लेकिन 3 बैग में से एक बैग फुटवियर वाला उन्हें नहीं मिला। आपको बता दें कि अमृता राव एक ज्वैलरी शो के शूट के लिए जयपुर आई हैं। अभी वह 5 दिन तक ज्वैलरी की शूट करेंगी।
अमृता की मानें तो उन्हें विश्वास है कि हवाईअड्डा प्रशासन उनका बैग वापस दिलाने में मदद करेगा। यह उनके साथ पहली घटना है जब हवाईअड्डे पर बैग खोया है। अमृता ने कहा, ‘मेरा स्टाफ केयरिंग है, लेकिन बड़े-बड़े शहरों में ऐसी छोटी-छोटी चीजें खो जाती हैं। मुझे विश्वास है हवाईअड्डा प्रशासन बैग जल्द से जल्द ढूंढ लेगा और मेरा बैग होटल तक पहुंच जाएगा।’