अमृता राव की बहन प्रीतिका राव ने अपने को-एक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साल 2013 में आए टीवी शो ‘बेइंतहा’ में प्रीतिका और हर्षद अरोड़ा की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था, मगर सालों बाद प्रीतिका ने हर्षद के चरित्र पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा है कि उनके को-एक्टर मौका मिलने पर इंडस्ट्री की हर औरत के साथ सोते हैं। ये बात प्रीतिका ने एक रेडिट यूजर से चैट पर कही है। उनकी चैट के स्क्रीनशॉट भी इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं।
ये तब शुरू हुआ जब एक फैन ने उनके और हर्षद के टीवी शो से एक रोमांटिक सीन का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। ये बात प्रीतिका को पसंद नहीं आई और उन्होंने पहले उस फैन को खरी खोटी सुनाई और फिर हर्षद के बारे में काफी कुछ कहा।
प्रीतिका ने लिखा, “लानत है तुम पर, इन वीडियो को अपने पेज पर डालने के लिए, जबकि मैंने तुमसे बार-बार रिक्वेस्ट की है कि मेरे वीडियो को ऐसे आदमी के साथ पोस्ट मत करो जो इंडस्ट्री में मिलने वाली हर महिला के साथ सोता है! कृपया ध्यान रखिए, ये आप इच्छा के खिलाफ कुछ कर रहे हैं।”


प्रीतिका ने लिखा है कि उन्होंने सभी को मना किया है कि सोशल मीडिया पर उनके और हर्षद के पुराने वीडियो ना पोस्ट करें। इसके जवाब में फैन ने पूछा कि क्या उन्हें शो से इतनी परेशानी है और उन्होंने 10 साल पहले इस रोल के लिए मना क्यों नहीं किया था? इनता ही नहीं लोगों ने ये भी पूछा कि अगर ऐसा ही है तो वो अब भी ऐसे फैन पेज को फॉलो क्यों कर रही हैं।
हालांकि इन स्क्रीनशॉट्स को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है और अब तक इस पर ना ही प्रीतिका और ना हर्षद ने रिएक्ट किया है। मगर चैट्स के इन स्क्रीनशॉट ने इंटरनेट पर हलचल जरूर मचा दी है। कई लोगों ने प्रीतिका का इस तरह हर्षद पर आरोप लगाना सही नहीं लगा। उनका कहना है कि अपने किसी शादीशुदा को-एक्टर पर इस तरह के आरोप लगाना सही नहीं है, वो भी किसी फैन से।
