टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Uorfi Javed) आए दिन किसी ना किसी वहज से सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। उर्फी अपने अतरंगी फैशल और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी नई फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। कभी तो उर्फी के फैशन सेंस को पसंद किया जाता है तो कभी वह जमकर ट्रोल होती हैं। इन दिनों उर्फी की बीजेपी नेता चित्रा वाघ (chitra wagh) के साथ जुबानी जंग छिड़ी हुई है। दोनों एक दूसरे को लेकर तरह-तरह की बातें कर रही हैं।
चित्रा वाघ ने एक्ट्रेस के कपड़ों पर आपत्ति जताते हुए उन्हें जेल भेजने की मांग की थी। इसके बाद उर्फी ने चित्रा वाघ के इस एक्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए उनसे कई सारे सवाल पूछे थे। अब इन सबके बीच महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की पत्नी अमृता फडणवीस (Amrita Fadnavis) उर्फी जावेद के सपोर्ट में खड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा कि एक्ट्रेस जो भी कर रही हैं उसमें कुछ गलत नहीं है।
उर्फी जावेद के सपोर्ट में उतरीं अमृता फडणवीस
दरअसल अमृता फडणवीस हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो रिलीज किया है। जिसके प्रमोशन के दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की। इस मौके पर उनसे उर्फी जावेद कंट्रोवर्सी को लेकर सवाल पूछे गए। इस पर अमृता ने कहा कि ‘उर्फी जावेद ने एक महिला होने के नाते जो कुछ किया है। उसमें कुछ भी गलत नहीं है। उसने जो किया है, वो खुद के लिए किया है।’
अमृता फडणवीस ने चित्रा वाघ के लिए क्या कहा
वहीं अमृता ने चित्रा वाघ द्वारा की गई कानूनी कार्रवाई पर कहा है कि ‘चित्रा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अगर अगर कुछ कपड़े पहनने कुछ सीन को करना एक कलाकार की आवश्यकता है तो उसे ऐसा करना चाहिए। हालांकि पब्लिक अपीयरेंस के बारे में उनका मानना है कि व्यक्ति को सावधान रहना चाहिए और भारतीय संस्कृति का पालन करना चाहिए। चित्रा बाघ की यह अपनी सोच है और वह इसी के मुताबिक उर्फी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही हैं।’
एक प्रोफेशनल बैंकर हैं अमृता फडणवीस
बता दें कि अमृता फडणवीस महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी होने के साथ ही वो एक आर्टिस्ट भी हैं। वह एक प्रोफेशनल बैंकर है। वह सोशल वर्क में भी काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने चैरिटी के लिए कई लाइव शोज किए हैं। अमृता के गाने रिलीज होते ही इंटरनेट पर वायरल हो जाते हैं।