हाल ही में आमिर खान और किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर की रेस से बाहर कर दिया गया है। इसी बीच एक्टर अमोल पालेकर का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल साल 2015 में अमोल पालेकर को भारत के ऑस्कर जूरी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। उन पर ऑस्कर के लिए इंडियन फिल्मों के चयन की जिम्मेदारी थी, लेकिन पालेकर की मानें तो उस वक्त उन पर सुपरस्टार की फिल्म को ऑस्कर के लिए भेजे जाने का दबाव बनाया जा रहा था।
हाल ही में लल्लन टॉप को दिए इंटरव्यू के दौरान अमोल पालेकर से सवाल किया गया कि क्या उन पर चैतन्य तम्हाने की ‘कोर्ट’ के बजाय अपनी फिल्म का चयन करने के लिए किसी सुपरस्टार ने दबाव बनाया था? इस पर अमोल पालेकर ने कहा कि वो किसी का नाम नहीं लेंगे, लेकिन उन पर दबाव बनाया गया था। उन्होंने भले ही किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन लोगों का मानना है कि वो आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ की बात कर रहे हैं।
केआरके ने भी कसा तंज
फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान ने X (ट्विटर) पर अमोल पालेकर का ये वीडियो शेयर किया है। जिसके साथ उन्होंने लिखा, “ये इस बात का सबूत है कि आमिर खान लोगों को अपनी बकवास फिल्म ऑस्कर के लिए भेजने के लिए मजबूर करते हैं।”
यूजर्स के कमेंट्स
एक यूजर ने लिखा, “वही मैं सोच रहा हूं कि फिल्म इतनी भी अच्छी नहीं थी।” दूसरे यूजर ने लिखा, “दबाव से ही स्टार बने हुए हैं।” अन्य यूजर ने लिखा, “खान की फिल्म कभी ऑस्कर में नहीं जा सकती।”
ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हुई ‘लापता लेडीज’
97वें अकादमी पुरस्कार Oscar 2025 के लिए भारत की तरफ से नॉमिनेशन में गई फिल्म ‘लापाता लेडीज’ इस रेस से बाहर हो गई है। अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (एएमपीएएस) ने 15 शॉर्टलिस्टेड फिल्मों की लिस्ट की घोषणा की, जिसमें इस फिल्म का नाम शामिल नहीं है।
बता दें कि सितंबर में Laapataa Ladies को फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) ने ऑस्कर एंट्री के लिए चुना था। उस वक्त इस फिल्म को 29 फिल्मों की लाइनअप में से चुना गया था जिसमें बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर ‘एनिमल’, मलयालम राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ‘आट्टम’ और कान्स विजेता ‘ऑल वी’ भी शामिल थीं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…