अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को अपना 82वां जन्मदिन मना रहे हैं। बच्चन इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार कहलाते हैं, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें बहुत स्ट्रगल करना पड़ा है। इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन को कई दशक बीत चुके हैं और हर साल के साथ अमिताभ की फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है। अमिताभ बच्चन का नाम इंडस्ट्री के अमीर एक्टर्स में आता है। उनके पास कई आशियाने हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उनके पास रहने के लिए छत नहीं थी और वो मुंबई की मरीन ड्राइव पर सोया करते थे, जहां ढेर सारे चूहे भी थे।
वीर सांघवी के साथ बात करते हुए खुद अमिताभ बच्चन ने बताया था कि जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी, तब वो विज्ञापन करने के खिलाफ थे, उनका पूरा फोकस बस एक्टर बनने पर था। भले ही उनके पास काम नहीं था, लेकिन वो विज्ञापन नहीं करना चाहते थे इसलिए एक बार उन्होंने एक विज्ञापन कंपनी का 10,000 का ऑफर भी ठुकरा दिया था।
इसके अलावा 1999 में एक इंटरव्यू के दौरान अमिताभ बच्चन ने करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए बताया था कैसे वो अपना गुजारा किया करते थे। जब उनकी कंपनी एबीसीएल (अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड) का बुरा वक्त चल रहा था तब उन्होंने विज्ञापन करना शुरू किया। बच्चन ने बताया था कि 1960 के दशक में जब उनके पास काम नहीं था, मगर ड्राइविंग लाइसेंस था और उनके मन में विचार आया कि घर चलाने के लिए वो कैब ड्राइवर बन सकते हैं।
इसके बारे में बात करते हुए अमिताभ ने कहा था, “मैं ड्राइविंग लाइसेंस के साथ बंबई आया था, और बस इतना ही। इसमें कहा गया था कि अगर मैं अभिनेता नहीं बनूंगा, तो मैं कैब चलाऊंगा।” हालांकि उनका पूरा प्लान एक्टिंग करने का ही था। अमिताभ ने कहा कि उनके पास उस वक्त रहने के लिए कोई जगह नहीं था तो वह मरीन ड्राइव पर बेंच पर सोया करते थे।
“मेरे पास रहने के लिए जगह नहीं थी, आप जानते हैं कि दोस्तों के साथ आप लिमिटेड टाइम तक ही रह सकते हैं क्योंकि आप उनके घर में जबरन नहीं घुस सकते हैं। इसलिए मैंने अपने जीवन में कुछ सबसे बड़े चूहों के साथ मरीन ड्राइव की बेंचों पर कुछ दिन बिताए।”
अब हैं इतने करोड़ के मालिक
भले ही अमिताभ बच्चन ने मरीन ड्राइव पर रातें बिताई हों, मगर सालों मेहनत करने के बाद आज उनके पास एक से बढ़कर एक आलीशान बंगले हैं। जलसा, प्रतीक्षा, जनक, वत्स आदि। राज्यसभा चुनाव के वक्त अमिताभ बच्चन की पत्नी अभिनेत्री जया बच्चन ने जो हलफनामा दिया था, उसमें दोनों की संपत्ति का विवरण था।
जया ने अपनी संपत्ति के साथ-साथ अमिताभ बच्चन की संपत्ति के बारे में बताया था, जो कुल 2,73,74,590 रुपये थी और अमिताभ का अकाउंट बैलेंस 120,45,62,083 रुपये बताया गया था। अमिताभ बच्चन के पास 54.77 करोड़ की ज्वेलरी हैं और 16 गाड़ियां हैं।