बॉलीवुड लेजेंड अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों अपने क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati)को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अभिनेता इस शो का 14वां सीजन होस्ट कर रहे हैं। शो में हर दिन नए प्रतिभागी आते रहते हैं। जिनसे बिग बी कई मजेदार बातें करते हैं और ढेर सारे सवाल पूछते हैं।
इस बार का सीजन काफी अलग रहा है क्योंकि इसमें इस बार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी जीवन से जुड़े कई राजों का खुलासा किया है। इसी क्रम में ‘केबीसी 14’ के हाल ही में प्रसारित हुए एपिसोड में भी बिग बी ने अपने और पिता हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) जुड़े एक खास किस्से के बारे में बताया।
बच्चों को समय नहीं दे पाया
लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि ‘मैं उस जमाने में एक बार में तीन फिल्मों में काम करता था, तीन शिफ्टें होती थीं और समय कम मिलता था। तो एक चीज रह गई। मैं अपने बच्चों को बढ़ते हुए नहीं देख पाया। मैं अपने बच्चों के साथ अधिक समय नहीं बिता पाया। इसका मुझे हमेशा दुख रहता है।’
बाबूजी की कही यह बात हमेशा याद रही
एक्टर ने आगे कहा कि ‘मेरे बाबूजी की तन्हा 300-400 होती थी। उसमे घर भी चलना पड़ता था। वह कवि समलेन में जाते थे कुछ तो एक्स्ट्रा आमदानी हो जाती थी। वो वापस आते थे देर रात तो मैं जागता रहता था। मैं 2-3 बजे दरवाजा खोलने के लिए रहता था,और मैं उनसे कहता था कि इतनी देर रात आप आए हैं और कितनी मेहनत करेंगे। तब वह मुझसे कहते थे कि’ पैसा बड़ी मुश्किल से मिलता है, और उनकी यह बात मुझे हमेशा याद रहती हैं। फिर सालों बाद जब मैं बड़ा हुआ जब मुझे एक दिन में कई शिफ्टों में काम करना पड़ता था, तो मैं देर रात को घर लौटता था, और मेरे पिता दरवाजा खोलने के लिए उठ जाते थे। एक दिन बाबूजी ने बोला कि क्या कर रहे हो, इतनी मेहनत क्यों कर रहे हो। ‘मैंने उन्हें वही जवाब दिया, ‘पैसा बहुत मुश्किल से आता है। ‘
बता दें कि बिग बी हमेशा ही फैंस के जुड़ें रहते हैं। अमिताभ बच्चन की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में फिल्म ‘ऊंचाई’ में नजर आए थे।